चंद्रकांत पाटील का आरोप - तबादलों में मोटी कमाई कर रहे मंत्री

Chandrakant Patil said - ministers making big money in transfers
चंद्रकांत पाटील का आरोप - तबादलों में मोटी कमाई कर रहे मंत्री
चंद्रकांत पाटील का आरोप - तबादलों में मोटी कमाई कर रहे मंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्रियों पर अधिकारियों के तबादले करके प्रचंड कमाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले की सीआईडी से जांच कराने की मांग की है। गुरुवार को पाटील ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्री 15 प्रतिशत तबादलों के नाम पर अनेक मलाईदार पदों पर अपने मर्जी के अधिकारियों का तबादला कर काफी पैसा जुटाया है। 

पाटील ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के वित्त विभाग ने 4 मई को शासनादेश जारी करके कोरोना संकट में तबादले पर रोक लगाई थी लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अधीन वाले सामान्य प्रशासन विभाग ने आश्चर्यजनक रूप से 7 जुलाई को शासनादेश जारी करके तबादले पर से रोक को हटा दिया। और 15 प्रतिशत तबादले की अनुमति दी गई। इसके बाद सरकार के मंत्री मलाईदार पदों पर अपने पसंद के अफसरों का तबादला करने मेंमजुट गए। जिन अधिकारियों के राजनीतिक संबंध नहीं हैं और जिनके पास आर्थिक बल नहीं है ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर अन्याय हुआ है। इसलिए इस मामले की सीआईडी से जांच कराना आवश्यक है। पाटील ने कहा कि राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले मई महीने में करने की नीति है। ऐसे में जुलाई महीने में कोरोना संकट ज्यादा गहराने के बावजूद 10 अगस्त तक 15 प्रतिशत तबादले की अनुमति देने की जरूरत नहीं थी।  

 

Created On :   13 Aug 2020 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story