अगर मतदाताओं ने पेटीएम से पैसे लिए तो ईडी की होगी जांच

Chandrakant Patils claim - ED will investigate if voters took money from Paytm
अगर मतदाताओं ने पेटीएम से पैसे लिए तो ईडी की होगी जांच
चंद्रकांत पाटील का दावा अगर मतदाताओं ने पेटीएम से पैसे लिए तो ईडी की होगी जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि विधानसभा की कोल्हापुर उत्तर सीट के उपचुनाव के लिए मतदाताओं को पेटीएम से एक हजार रुपए बांटे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी मतदाता ने पेटीएम से पैसे लेने का प्रयास किया तो उसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से होगी। रविवार को कोल्हापुर में पाटील ने कहा कि पेटीएम के जरिए बड़े पैमाने पर कालाधन और नकदी वोटरों के खाते में जमा कराई जा सकती है। इसलिए मैं इस संबंध में निर्वाचन आयोग और ईडी को पत्र लिखूंगा। मतदाताओं को एक हजार रुपए के लोभ में नहीं आना चाहिए। पाटील ने कहा कि कोल्हापुर के एक शिक्षा संस्थान के विद्यार्थी घर जाकर मतदाताओं से एक फार्म भरवा रहे हैं। जिसमें मतदाताओं से बैंक खाता नंबर मांगा जा रहा है। बैंक खाता नंबर जुटाकर पेटीएम से पैसे भेजने की तैयारी की जा रही है। कोल्हापुर उत्तर सीट पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को वोटिंग होगी। इससे दो तीन पहले पैसे बांटने का खेल हो सकता है। पाटील ने कहा कि यदि किसी मतदाता ने पेटीएम से एक हजार रुपए लिए तो उनकी जांच होगी। यह पता लगाया जाएगा कि उनके पास पैसे कहां से आए हैं और किसने भेजे हैं। 
 

Created On :   3 April 2022 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story