डॉ. नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में दो संदिग्धों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

Charge sheet filed against two suspects in Dabholkar murder case
डॉ. नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में दो संदिग्धों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
डॉ. नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में दो संदिग्धों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

डिजिटल डेस्क, पुणे। महाराष्ट्र अंधश्रध्दा निर्मूलन समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र दाभाेलकर हत्या कांड में केन्द्रीय अन्वेषण विभाग की विशेष न्यायालय में दो संदिग्ध आरोपी एड. संजीव पुनालेकर और विक्रम भावे के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। भावे के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के लिए केन्द्रीय अन्वेषण विभाग (सीबीआई) को 90 दिनों का अवधि दिया गया था। उक्त अवधि 21 नवंबर को खत्म होने जा रहा है। अगर इस अवधि से पहले आरोप पत्र दाखिल नहीं किया जाता, तो भावे को जमानत मिलने की संभावना थी। 

भावे की जमानत अर्जी न्यायालय द्वारा पहले ही खारिज की गई थी, जबकि एड. पुनावले को दो महीने पहले जमानत दी गई है। आरोप पत्र दाखिल करने का अवधि खत्म होते देख सीबीआई ने एक दिन पहले ही यानि कि 20 नवंबर को ही विशेष न्यायालय में भावे और एड. पुनावले के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। बता दें कि एड. पुनालेकर ने हत्या प्रकरण का आरोपी शरद कलसकर को हत्या के समय इस्तमाल किए गए हथियार नष्ट करने की सलाह दी थी। उस अनुसार कलसकर ने हथियार के टुकड़े टुकड़े कर ठाणे स्थित खाड़ी पुल से नीचे फेंके थे। जबकि भावे ने घटनास्थल पर रेकी के लिए मदद की थी ऐसा दावा सीबीआई ने किया है।   

Created On :   20 Nov 2019 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story