- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- छेड़छाड़ मामले की 24 घंटे के भीतर...
छेड़छाड़ मामले की 24 घंटे के भीतर जांच कर चार्जशीट दाखिल

डिजिटल डेस्क, तलेगांव। दशासर एसटी बस में आ रही एक महाविद्यालयीन छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में तलेगांव पुलिस ने मामला दर्ज होते ही आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर 24 घंटे में प्रकरण की जांच पूरी कर चार्जशीट अदालत में दाखिल की। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पीड़िता अमरावती महाविद्यालय में शिक्षा ले रही है। वह 15 अक्टूबर को चांदूर रेलवे से धामणगांव रेलवे की तरफ एसटी बस में जा रही थी तब धनोरी ग्राम निवासी प्रदीप महादेव वारकर (48) नामक व्यक्ति ने चलती बस में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। मामले की शिकायत पीडि़ता द्वारा तलेगांव दशासर थाने में दर्ज किए जाने पर पुलिस ने धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण की 24 घंटे में जांच पूर्ण कर पुलिस ने चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी।
Created On :   19 Oct 2021 7:06 PM IST