खड़गे, राऊत, धानोरकर और सुप्रिया सुले हैं आरक्षण की लड़ाई के योद्धा

Chavan said – double face of BJP, Kharge, Raut, Dhanorkar and Sule are the warriors
खड़गे, राऊत, धानोरकर और सुप्रिया सुले हैं आरक्षण की लड़ाई के योद्धा
चव्हाण बोले- भाजपा का दोहरा चेहरा खड़गे, राऊत, धानोरकर और सुप्रिया सुले हैं आरक्षण की लड़ाई के योद्धा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने 102 वें संविधान संशोधन को लेकर संसद में हुए हंगामे पर कहा है कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, शिवसेना सांसद संजय राऊत, कांग्रेस सांसद बालू धानोरकर व राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ही आरक्षण की लड़ाई की योद्धा साबित हुई हैं। चव्हाण ने कहा कि इस मामले में भाजपा की दोहरी भूमिका सबके सामने आ गई है। 

मराठा आरक्षण उप समिति के अध्यक्ष चव्हाण ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील को सुप्रीम कोर्ट का फैसला ध्यान से पढ़ना चाहिए। आरक्षण सीमा 50 फीसदी से आगे बढ़ाने का मांग करना गलत नहीं है। यह वस्तुस्थिति है कि इसी वजह से मराठा आरक्षण नहीं मिल पा रहा है। चव्हाण ने कहा कि संसद में जब ओबीसी सूची का अधिकार राज्यों को देने वाला संविधान संशोधन किया जा रहा था, उसी वक्त आरक्षण की 50 फीसदी सीमा को बढ़ाया जाना चाहिए था।

महा आघाडी सरकार यही मांग कर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और चंद्रकात पाटील को मराठा आरक्षण के बारे में बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है।    

 

Created On :   12 Aug 2021 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story