- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चव्हाण ने कहा- सीबीआई से कराई जाए...
चव्हाण ने कहा- सीबीआई से कराई जाए राफेल मामले की जांच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने राफेल विमान सौदे के मामले में सीबीआई के माध्यम से मामला दर्ज करके जांच करने की मांग की है। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में पत्रकारों से बातचीत में चव्हाण ने कहा कि राफेल के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति पढ़ने से पहले मोदी सरकार को दोबारा क्लीन चीट देने का प्रयास किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल के मामले में क्लिन चिट देने के बजाय एफआईआर दर्ज कर जांच सीबीआई के माध्यम से कराने और शिकायकर्ता को इस बारे में जानकारी देने का उल्लेख किया है। इसलिए सीबीआई को मामला दर्ज करके जांच करना चाहिए। चव्हाण ने कहा कि सीबीआई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एफआईआर दाखिल करने से पहले पूर्व अनुमति लेनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यदि मानती है कि राफेल खरीद के मामले में अनियमितता नहीं हुई है तो सीबीआई को जांच के लिए अनुमति दें या फिर कांग्रेस की पुरानी मांग के अनुसार संसद की संयुक्त संसदीय समिति का गठन करें।
Created On :   15 Nov 2019 10:35 PM IST