29 लाख जीतने और कार मिलने का झांसा देकर ऐंठी रकम, बिहार से जुड़े तार

Cheating in the name of KBC - Winning 29 lakhs and getting a car- 4 accused arrested
29 लाख जीतने और कार मिलने का झांसा देकर ऐंठी रकम, बिहार से जुड़े तार
KBC के नाम पर ठगी 29 लाख जीतने और कार मिलने का झांसा देकर ऐंठी रकम, बिहार से जुड़े तार

डिजिटल डेस्क, बीड़। केबीसी के नाम पर फोन और वीडियो कॉल लॉटरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी लगाने वाले चार आरोपी अब पुलिस के शिकंजे में हैं। बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए के इनाम का झांसा देकर शिकायतकर्ता से 29 लाख 23 हजार रूपए की ठगी की गई। इस वारदात को अंजाम देने के लिए शातिर आरोपियों ने पहले तो पीड़ित को एक फर्जी वाट्सएप ग्रुप में शामिल किया। फिर उसे फोन किया गया। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग भी की गई थी। इस दौरान पीड़ित को 25 लाख रुपए की लॉटरी लगने की जानकारी दी गई, साथ ही बताया गया कि मोदी रकम के अलावा उसे कार भी गिफ्ट मिलने जाने वाली है। रकम जमाकरने के बाद जब पीड़ित को ठगी का अंदेशा हुआ, तो उसने पुलिस को जानकारी दी।

kbc cyber fraud news: कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर हजारों की ठगी : Cheating  in the name of Kaun Banega Crorepati - Navbharat Times

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। मामला साइबर क्राइम से जुड़ा था, ऐसे में पुलिस किसी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहती थी।पुलिस ने वाट्सएप ग्रुप और नंबर से आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी। जांच में पुलिस को पता लगा कि आरोपी बिहार में बैठकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। 

Alert For WhatsApp Users : Cyber Criminals Once Again Started Cheating In  Name Of KBC, They Are Sending Message For 25 Lakh Rs Prize Win | KBC Fraud  On WhatsApp : WhatsApp

पटना के रहने वाले आरोपी रंजन भिक्षुक कुमार की उम्र 21 साल है। उसका साथी संतोष कुमार भी हम उम्र बताया जा रहा है। तीसरा साथी अमनराज राजकुमार और गिरोह का चौथा सदस्य अतुल कुमार है, उसकी उम्र 20 साल बताई गई है। पुलिस अधीक्षक के  मार्गदर्शन में निरीक्षक रवींद्र गायकवाड और उनके साथियों ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

कई मामलों का पर्दाफाश करने जुटी पुलिस

साइबर पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। जिसके बाद चारों को 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। पुलिस को शक है कि आरोपी महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लोगों को चूना लगा चुके हैं, जिसे लेकर पूछताछ जारी है। 

Created On :   8 April 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story