नागपुर-वर्धा सहित 10 अस्पतालों में मिलेगी कीमोथेरेपी की सुविधा 

Chemotherapy facility will gives in 10 hospitals including Nagpur-Wardha
नागपुर-वर्धा सहित 10 अस्पतालों में मिलेगी कीमोथेरेपी की सुविधा 
नागपुर-वर्धा सहित 10 अस्पतालों में मिलेगी कीमोथेरेपी की सुविधा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  कैंसर के इलाज में महत्वपूर्ण माने जानेवाली कीमोथेरेपी की सुविधा प्रदेश के 10 जिला अस्पतालों में जून महीने से उपलब्ध हो सकेगी। इसमें नागपुर, गडचिरोली, पुणे, जलगांव, नाशिक, वर्धा, सातारा, भंडारा अकोला और अमरावती जिले का समावेश है। नागपुर के मेडिकल कालेज में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सरकार मरीजों को यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराएगी। शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने कहा कि जिला अस्पताल में केमोथेरेपी यूनिट शुरू करने के लिए दवाईयों की सूची टाटा अस्पताल से ली जाएगी। पहले चरण में जून 2018 से 10 जिलों में यूनिट शुरू की जाएगी।

इसके बाद अन्य जिला अस्पतालों में यह सुविधा दी जाएगी। सावंत ने बताया कि अगले महीने मई में मुंबई के टाटा अस्पताल में जिला अस्पताल के फिजीशियन और नर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला अस्पतालों को फिजीशियन एवं नर्स के नाम भेजने को कहा गया है। सावंत ने बताया कि कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी का 6 सप्ताह का कोर्स दिया जाता है। प्रथम सप्ताह में यह कोर्स टाटा अस्पताल में होता है लेकिन जिला अस्पातलों में यह सुविधा उपलब्ध होने के बाद मरीजों को मुंबई में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
 

Created On :   6 April 2018 8:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story