शिवसेना भवन के बाहर पोस्टर लगाकर छत्रपति संभाजीराजे समर्थकों ने हराने वाले विधायकों को कहा धन्यवाद

Chhatrapati Sambhajiraje supporters put up posters outside Shiv Sena Bhavan
शिवसेना भवन के बाहर पोस्टर लगाकर छत्रपति संभाजीराजे समर्थकों ने हराने वाले विधायकों को कहा धन्यवाद
राज्यसभा चुनाव शिवसेना भवन के बाहर पोस्टर लगाकर छत्रपति संभाजीराजे समर्थकों ने हराने वाले विधायकों को कहा धन्यवाद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यसभा चुनावों में शिवसेना के उम्मीदवार की हार के बाद दादर में स्थित शिवसेना भवन के बाहर लगाए गए बैनर को लेकर विवाद हो गया है। बैनर छत्रपति संभाजीराजे के समर्थकों ओर से लगाया गया है। बैनर में लिखा गया है कि छत्रपति के अपमान का बदला लेने वाले सभी विधायकों का धन्यवाद। आगे यह भी लिखा गया है कि राज्यसभा तो झांकी है। स्वराज्य में 2024 अभी बाकी है, जय शिवराय। बता दें कि छत्रपति संभाजीराजे निर्दलीय के तौर पर राज्यसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन शिवसेना ने उनके सामने पार्टी में शामिल होने की शर्त रख दी थी। इसके बाद संभाजीराजे ने शिवसेना से नाराजगी दिखाते हुए चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था। शिवसेना ने संजय पवार को उम्मीदवार बनाया था लेकिन वे भाजपा के धनंजय महाडिक से हार गए। वहीं बैनर को लेकर इसे प्रिंट करने वाले प्रवीण बालके से शिवाजी पार्क पुलिस ने रविवार को पूछताछ की। बालके नायगांव इलाके में प्रिंटिंग का काम करते हैं। उनके अलावा बैनर लगाने वाले मजदूरों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। वहीं मामले में ट्वीट करते हुए संभाजीराजे छत्रपति ने लिखा कि प्रेम दिखाते हुए मेरे समर्थकों ने जो बैनर लगाया है मैं उनके प्रेम का आदर करता हूं लेकिन किसी पार्टी से नाराज होकर उनके ऑफिस के सामने इस तरह के बैनर लगाना मैं ठीक नहीं समझता। मैं राजनीति में आऊंगा लेकिन ‘स्वराज्य’ सिद्धांतों के मुताबिक चलेगी।    

Created On :   12 Jun 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story