छिन्दवाड़ा: जिले में एक हजार 286 आजीविका स्व-सहायता समूहों को 1414.52 लाख रूपये का ऋण वितरित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
छिन्दवाड़ा: जिले में एक हजार 286 आजीविका स्व-सहायता समूहों को 1414.52 लाख रूपये का ऋण वितरित

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। छिन्दवाड़ा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिवस स्व-सहायता समूह सुदृढ़ीकरण एवं बैंक ऋण वितरण कार्यक्रम में वेबकास्टिग के माध्यम से स्व-सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया गया। इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती कान्ता ठाकुर, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा के.सी.मरावी, म.प्र.ड़े.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार, जिला प्रबंधक सर्वश्री निर्मल कुमार कटरे, हेमेन्द्र भकने, शैलेन्द्र व्दिवेदी, संजय कुमार ड़ेहरिया, सुश्री श्रेया नामदेव व कमलेश सूर्यवंशी की उपस्थिति में जिले के 178 स्व-सहायता समूहों को 2.01 करोड़ रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया। यह ऋण एक नवंबर से 23 नवंबर 2020 के मध्य बैंकों द्वारा वितरित किया गया। इस वित्तीय वर्ष में अभी तक एक हजार 286 आजीविका स्व-सहायता समूह को 1414.52 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया है। म.प्र.ड़े.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अहिरवार ने बताया कि कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन के लिये आजीविका मिशन के विकासखण्ड मोहखेड प्रबंधक श्री राजीव चौधरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में ग्रामीण बैंक द्वारा 57 लाख रूपये, सी.बी.आई द्वारा 46 लाख रूपये, बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा 30 लाख रूपये, स्टेट बैंक ऑफ इण्ड़िया 38 लाख रूपये, सिंड़िकेट बैंक द्वारा 7 लाख रूपये, विजया बैंक द्वारा 12 लाख रूपये, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 4 लाख रूपये, यूनियन बैंक द्वारा 3 लाख रूपये और बैंक ऑफ बडौदा द्वारा 4 लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया।

Created On :   24 Nov 2020 9:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story