रोमांचक मैच में जबलपुर को हराकर छिंदवाड़ा बना विजेता -  दर्शकों ने लिया ओपन कबड्डी का लुत्फ

Chhindwara became the winner after defeating Jabalpur in a thrilling match - viewers enjoy Open Kabaddi
 रोमांचक मैच में जबलपुर को हराकर छिंदवाड़ा बना विजेता -  दर्शकों ने लिया ओपन कबड्डी का लुत्फ
 रोमांचक मैच में जबलपुर को हराकर छिंदवाड़ा बना विजेता -  दर्शकों ने लिया ओपन कबड्डी का लुत्फ

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जनजागरण मंच द्वारा स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित ओपन कबड्डी स्पर्धा का सिरमौर छिंदवाड़ा कार्पोरेशन की टीम बनी। फाइनल के रोमांचक मुकाबले में जबलपुर की स्टार एकेडमी की टीम ने कड़ी टक्कर दी। मैच के अंतिम मिनट तक चले कशमकश भरे मुकाबले में दो पाइंट से छिंदवाड़ा ने बाजी मारी। मैच देखने के लिए मैदान पर हजारों दर्शकों के साथ ही मंच पर नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल, पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह, पंडित रमेश दुबे, ताराचंद बावरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू व शेषराव यादव मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने विजेता-उपविजेता टीम के साथ ही तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को नगद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की। स्पर्धा में तीसरे स्थान पर सदारंग क्लब नागपुर एवं चौथे स्थान पर गांधी व्यायाम शाला नसरूलागंज की टीम रही। दो दिनों तक चली स्पर्धा में लगातार मंच संचालन जन जागरण मंच के रमेश पोफली एवं खेल अधिकारी सुशील पटवा ने की। सेमी फाइनल एवं फाइनल मुकाबले में निर्णायक की भूमिका शानू यादव, मनजीत सिंह, जितेन्द्र यादव व परम यादव ने निभाई।
सागर बेस्ट केचर व मनोहर बने बेस्ट रेडर
ओपन कबड्डी स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में पहुंची जबलपुर की टीम में प्रो-कबड्डी में खेल चुके महेश गौहर का प्रदर्शन देखने दर्शकों में उत्साह रहा, लेकिन अंतिम मिनट में उनकी टीम का पराजय झेलनी पड़ी। स्पर्धा में सागर इवनाती को बेस्ट केचर एवं मनोहर यदुवंशी को बेस्ट रेडर का खिताब दिया गया। प्रतियोगिता संयोजक रमेश पोफली ने बताया कि विजेता टीम को 21 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए नगद प्रदान किया गया। वहीं तीसरे व चौथे स्थान पर रही टीम को 5-5 हजार रुपए प्रदान किए गए।गोपाल सिंह स्मृति ट्राफी स्पर्धा के विजेता उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार के साथ ही स्व. गोपाल सिंह ठाकुर स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। इसके साथ ही दर्शकों ने खिलाडिय़ों को नगद विशेष पुरस्कार प्रदान का उत्साहवर्धन किया।
 

Created On :   13 Jan 2021 1:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story