- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Chhindwara University will be like Harvard and Stanford, students will get all facilities
दैनिक भास्कर हिंदी: हॉर्वर्ड और स्टेनफोर्ड जैसी होगी छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी, छात्र-छात्राओं को मिलेगी तमाम सुविधाएं

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी का भवन सारना के पास कुल 125 एकड़ भूमि में बनकर तैयार होना है लेकिन इसके ड्राफ्ट में बदलाव हो सकता है और जरुरत पडऩे पर 100 एकड़ से अधिक भूमि इसके लिए और अधिग्रहित की जाएगी। मेरी सोच है कि छिंदवाड़ा में बनने वाली यूनिवर्सिटी प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में पहचान रखने वाली होगी। यह कहना है सांसद नकुलनाथ का जिन्होंने बुधवार को छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट स्वरूप प्रदान करने के संबंध में पीजी कॉलेज विवि कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में व्यक्त किया। यहां उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी भविष्य को देखते हुए बनाई जाएगी। जिसमें जरुरत पडऩे पर इसके ड्राफ्ट में बदलाव किया जाता रहेगा। यहां सांसद नकुलनाथ ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी को सामान्य नहीं बल्कि इसका स्तर हॉर्वर्ड और स्टेनफोर्ड जैसे विश्व स्तर के शिक्षण संस्थानों जैसा बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के कैम्पस को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए मोटर गाड़ी प्रतिबंधित रहेगी तथा साइकिल व इलेक्ट्रानिक वाहन चलाने पर जोर दिया जाएगा । श्री नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा है कि छिन्दवाड़ा मॉडल वैश्विक पहचान बने। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, गंगाप्रसाद तिवारी, अमित सक्सेना, मनीष पांडे, कुलपति एमके श्रीवास्तव सहित विश्वविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
प्राचार्यों ने किया सम्मान
इस दौरान सांसद नकुलनाथ को प्राचार्यो ने अभिनंदन पत्र व मोमेंटो भी प्रदान किया। संगोष्ठी के पूर्व सांसद श्री नाथ ने एनएसयूआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों को छिन्दवाड़ा मॉडल व विश्वविद्यालय तथा मेडिकल कॉलेज के ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में कुलसचिव वरदमूर्ति मिश्र ने विश्वविद्यालय की प्रगति और कार्य बताएं।
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग का कोर्स जुड़े
सांसद नकुलनाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा यूनिवर्सिटी केवल मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि मध्यभारत में पूरे एजुकेशन हब के रूप में जानी जाए इस बात को ध्यान में रखकर इस यूनिवर्सिटी का काम किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी में 30. से 35 हजार बच्चे आस.पास के जिलों से पढऩे आएंगे। ऐसे में यह प्रयास किया जा रहा है कि एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम भी रहे जिससे युवाओं में रोजगार के अवसर बढ़े।
कुलसचिव ने बताया ऐसा होगा विवि
कक्ष- कुल 18 डिपार्टमेंट होंगे जिसमें यूजी के लिए 24 और पीजी के लिए 38 क्लासरुम होंगे। इसके अलावा 26 यूजी और 25 यूजी लैब, 18 लाइब्रेरी कक्ष, 18 स्टोर रुम, 18 एचओडी रूम, 36 स्टॉफ रुम के अलावा 18 ऑफिस के लिए कक्ष बनेंगे।
कॉलेज- चार जिले छिंदवाड़ा, बैतूल, बालाघाट और सिवनी जिले के कुल 130 कॉलेज विवि में होंगे। यहां पर यूजी कक्षाओं के कुल 36 हजार 707 और पीजी कक्षाओं के 10 हजार 950 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन होगा।
परीक्षा- दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पीजी प्रीवियस की सेमेस्टर परीक्षा और यूजी कक्षा की परीक्षा मार्च और अप्रैल माह में होगी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: मप्र के सरकारी अस्पताल की फोटो दिल्ली स्कूल बताकर वायरल ?
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर : छिंदवाड़ा से आने वाली ट्रेन इतवारी स्टेशन तक ही आएगी
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा से चलने वाली ट्रेन इतवारी स्टेशन तक जाएगी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर-छिंदवाड़ा के बीच ज कन्वर्सन का कार्य अधूरा, फिर भी दिसंबर तक ट्रेन संचालन का लक्ष्य
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा में भी होगा छोटा इन्वेस्टर्स समिट - सांसद नकुलनाथ