Chhindwara News: पुरानी रंजिश में युवक से मारपीट, सिंगोड़ी पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुरानी रंजिश में युवक से मारपीट, सिंगोड़ी पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • मारपीट के विरोध में कुछ लोग एकत्र होकर आरोपी युवकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
  • पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया।

Chhindwara News: सिंगोड़ी बस स्टैंड स्थित एक होटल में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विवाद के बाद पीड़ित युवक के समर्थन में लोग इकट्‌ठा हो गए थे।

पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया है। घटना की सूचना मिलने पर एएसपी आयुष गुप्ता भी सिंगोड़ी पहुंचे थे।

चौकी प्रभारी पंकज राय ने बताया कि रविवार रात बाजार चौक पर जुलूस के समापन के बाद शेख अय्यूब बस स्टैंड पहुंचा था। यहां एक होटल में शेख अय्युब से पुरानी बातों को लेकर नयन सोनी, पारस साहू और योगेश उर्फ पिंटू वर्मा ने गाली-गलौच कर विवाद किया था। तीन युवकों ने शेख अय्युब के साथ मारपीट भी की थी।

पीड़ित अय्युब की शिकायत पर पुलिस ने नयन, पारस और योगेश के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3), 3, 5 के तहत मामला दर्ज किया है। मारपीट के विरोध में कुछ लोग एकत्र होकर आरोपी युवकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया।

Created On :   8 July 2025 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story