मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्लू तथा एमएसडब्लू पाठ्यक्रम का पुन: संचालन प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत जिले के पांचों विकासखण्डों में बीएसडब्लू पाठ्यक्रम में ४० तथा एमएसडब्लू पाठयक्रम में ३० छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया। जन अभियान परिषद द्वारा आज जिले के पांचों विकासखण्डों पन्ना, अजयगढ, पवई, गुनौर और शाहनगर में नवप्रवेशी छात्रों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय पन्ना के शासकीय छत्रशाल महाविद्यालय में आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक आनंद पाण्डेय उप वनपरिक्षेत्राधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अरजरिया, जनअभियान परिषद के लेखापाल रोहित डनायक सहित नवप्रवेशी छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक आनंद पाण्डेय द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की रूपरेखा, कक्षाओं का संचालन एवं जन अभियान परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों के संबध में जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे युवा एवं युवतियों को तैयार करना है जो विकास की समस्याओं से रूबरू हों और उनके समाधान के लिए प्रभावी पहल कर सकें। पाठ्यक्रम के माध्यम से राज्य शासन द्वारा प्रदेश के अंदर स्किल्ड हयूमन रिसोर्स तैयार कर विकास के कार्य में जनभागीदारी खडा करना भी कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड मुख्यालयों के महाविद्यालयों में पाठ्यक्रम बीएसडब्लू तथा एमएसडब्लू की कक्षाओं का संचालन होगा। पन्ना विकासखण्ड में कक्षाओं का संचालन शासकीय छत्रशाल महाविद्यालय में प्रत्येक रविवार को किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस पाठ्यक्रम को स्थायी विकास के लक्ष्यों को पूरा करने में जिन शासकीय विभागों का या उनकी योजनाओं का सहयोग है उन सभी को भी पाठ्यक्रम में एड्रेस किया गया है। छात्रों को समाज कार्य विषय में समाज शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. जीतेन्द्र चौधरी द्वारा अवगत कराया गया। कार्यक्रम में ई-लर्निँग पोर्टल, मोबाईल एप के संबध में जानकारी दी गई। उन्मुखीकरण कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ किया गया।
Created On :   25 July 2022 5:06 PM IST