मुख्यमंत्री ने कहा - पाबंदियों से बचने के लिए कोरोना के नियमों का करें पालन

Chief Minister said - Follow the rules of Corona to avoid restrictions
मुख्यमंत्री ने कहा - पाबंदियों से बचने के लिए कोरोना के नियमों का करें पालन
रहेगी नजर  मुख्यमंत्री ने कहा - पाबंदियों से बचने के लिए कोरोना के नियमों का करें पालन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नागरिकों को पाबंदियों को लेकर सतर्क किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना दोबारा सिर उठा रहा है। राज्य सरकार की कोरोना की स्थिति पर अगले 15 दिनों तक नजर रहेगी। यदि पाबंदियां नहीं चाहिए तो नागरिक खुद अनुशासित रहकर नियमों का पालन करें। नागरिक मास्क का इस्तेमाल करें। टीकाकरण पूरा करें। हाथ धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कोविड टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक की। राज्य में कोरोना के 1045 नए मरीज मिले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों के मत के अनुसार कोरोना के और  बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसलिए सरकार अगले 15 दिनों तक कोरोना की परिस्थिति पर नजर रखेगी। मुख्यमंत्री ने कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कि बारिश में होने वाली बीमारियों का लक्षण कोरोना जैसे होता है। इसलिए डॉक्टरों को मरीजों को समय पर जांच कराने के लिए कहना चाहिए। 

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के मरीजों के लिए तैयार किए गए फिल्ड अस्पताल में इलाज की सभी सुविधाएं तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्ड अस्पतालों का स्ट्रक्चरल ऑडिट करें। चिकित्सा कर्मचारियों की स्थिति और आवश्यक आधारभूत सुविधाओं की समीक्षा करें। कोरोना के नए स्वरूप पर भी नजर रखा जाए। मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि कहा कि स्कूल जल्द शुरू होने वाले हैं। इसलिए स्कूल शुरू करने के बारे में विश्व भर में क्या फैसले लिए गए हैं और वहां पर बच्चों के संक्रमित होने की स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं। 

डेढ़ महीने में सात गुना हो गए सक्रिय मरीज

बैठक में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने बताया कि राज्य में 15 अप्रैल 2022 को सबसे कम 626 सक्रिय मरीज थे। मगर बीते डेढ़ महीने में सक्रिय मरीजों की संख्या में सात गुना इजाफा हुआ है। राज्य में सक्रिय मरीज 4559 हो गए हैं। व्यास ने बताया कि मुंबई, ठाणे और पुणे के अलावा शहरी इलाकों में कोरोना के 97 प्रतिशत मरीज हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई का कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6 प्रतिशत हो गई है। जबकि राज्य की भी कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 3 प्रतिशत पर पहुंच गई है। 

मुख्यमंत्री की नागरिकों से अपील

बुखार, सर्दी, गले में दर्द होने पर तत्काल कोविड जांच कराएं
भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क का इस्तेमाल करें
12 से 18 वर्ष आयु समूह वाले बच्चों का टीकाकरण बढ़ाएं
वरिष्ठ नागरिक और विभिन्न रोगों से ग्रसित नागरिक टीकाकरण पूरा करें 
बुस्टर डोज लगावाएं 
स्वास्थ्य विभाग आधार भूत सुविधाओं की तैयारी करके रखें
ऑक्सीजन और दवाइयों का भंडारण करके रखें

Created On :   2 Jun 2022 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story