मुख्यमंत्री ने कहा - राज्य की हर तहसील में बनाएं हेलीपैड, सी प्लेन शुरू करने करें परीक्षण 

Chief Minister said - make helipads in every tehsil of the state
मुख्यमंत्री ने कहा - राज्य की हर तहसील में बनाएं हेलीपैड, सी प्लेन शुरू करने करें परीक्षण 
योजनाएं मुख्यमंत्री ने कहा - राज्य की हर तहसील में बनाएं हेलीपैड, सी प्लेन शुरू करने करें परीक्षण 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रदेश के हर तहसील में हेलीपैड बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का विस्तार करते हुए प्रत्येक तहसील में हेलीपैड तैयार किया जाए। जिससे भविष्य में चिकित्सा सहायता के लिए हेलीपैड का उपयोग किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने पर्यटन की दृष्टि से गोसीखुर्द, कोयना, कोंकण इलाके में सीप्लेन शुरू करने के लिए जायजा लेने के निर्देश भी दिए हैं। सोमवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महाराष्ट्र हवाईअड्डा विकास कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक हुई। इसमें वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज सौनिक और महाराष्ट्र हवाईअड्डा विकास कंपनी (एमएडीसी) के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक दीपक कपूर और निदेशक मंडल के सदस्य मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई अड्डों के विस्तार के साथ ही हवाई पट्टी का विस्तार आवश्यक है। प्रत्येक तहसील मुख्य स्थान पर हेलीपैड तैयार करें। इस हेलीपैड के निर्माण के लिए जगह चिन्हित की जाए। हेलीपैड का गंभीर मरीजों को एयर लिफ्ट करने और चिकित्सा मदद के लिए उपयोग किया हो सकता है। 

सी प्लेन शुरू करने करें परीक्षण 

मुख्यमंत्री ने पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से गोसीखुर्द बांध, कोयना बांध, कोंकण के समुद्र किनारे के इलाकों में सी प्लेन शुरू करने के लिए परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अमरावती, गोंदिया, शिर्डी, रत्नागिरी और सोलापुर हवाई अड्डे को लेकर भी चर्चा हुई। 

शिर्डी हवाई अड्डे पर होगी नाइट लैडिंग की सुविधा 

बैठक में एमएडीसी के प्रबंध निदेशक दीपक कपूर ने बताया कि अहमदनगर के शिर्डी हवाई अड्डे पर नाइट लैडिंग की सुविधा निर्माण करने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय के पास प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में 15 हवाई अड्डा और 28 हवाई पट्टी (एयर स्ट्रिप) हैं। जिसमें से नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, पुणे और मुंबई हवाई अड्डे का इस्तेमाल पूरी क्षमता से हो रहा है। 
 

Created On :   28 Nov 2022 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story