मुख्यमंत्री ने किया खाकी को सलाम ,आईजी ने किया पुरस्कृत

Chief Minister salutes khaki, IG awarded
मुख्यमंत्री ने किया खाकी को सलाम ,आईजी ने किया पुरस्कृत
मुख्यमंत्री ने किया खाकी को सलाम ,आईजी ने किया पुरस्कृत

मानवता की मिसाल पेश करते हुये घायलों को कंधे एवं गोद में उठाकर मेडिकल कालेज की कैजुअल्टी तक पहुंंचे थे 
 डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
मानवता की मिसाल पेश करने वाले थाना चरगवॉ थाने के एएसआई सहित सभी पुलिस बल को आज आईजी ने पुरस्कृत किया । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने भी ट्वीट कर पुलिस बल की सराहना की है । की सुवह लगभग 8 बजे  ग्राम कोहला से मजदूरो को बैठाकर पिकअप वाहन क्रमंाक एमपी 20 जीए 9077 का चालक मटर तुड़वाने हेतु शहपुरा जा रहा था, पिकअप वाहन के चालक ने तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये  ग्राम घुघरी में पिकअप वाहन को पलटा दिया जिससे वाहन मे सवार 29 मजदूर घायल हो गये, सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी चरगवॉ रीतेश कुमार पाण्डेय हमराह स्टाफ सउनि संतोष सेन,  लेखराम पटेल आरक्षक  अशोक यादव, राजेश मेहरा, अंकित मेहरा, को लेकर मौके पर पहुंचे,  ग्राम कोहला निवासी 29 घायलों को 100 डायल वाहन, थाना चरगवॉ का पुलिस वाहन, स्थानीय लोगों की दो कार, एवं सूचना पर पहुंची 108 एम्ब्ंयूलेंस से तत्काल उपचार हेतु मेडीकल कॉलेज स्थानीय लोगों की मदद से लाया गया,  मेडिकल कालेज पहुंचने पर घायलों की संख्या अधिक होने एवं स्टेचर की संख्या कम होने के कारण  थाना चरगवॉ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संतोष सेन, एल.आर. पटेल, आरक्षक अशोक, राजेश, अंकित स्वयं घायलों को कंधे एवं गोद में उठाकर मेडिकल कालेज की कैजुअल्टी तक स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया, जिसके फलस्वरूप सभी सुरक्षित है।
आज  पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर भगवत सिंह चैहान द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) की उपस्थिति में मानवता की मिसाल पेश करने वाले थाना चरगवॉ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संतोष सेन, लेखराम पटेल, आरक्षक अशोक यादव, राजेश मेहरा, अंकित मेहरा के द्वारा किये गये जीवन रक्षक कर्तव्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये प्रत्येक को नगद 1000-1000/- (एक-एक हजार) रूपये के पुरूस्कार से पुरूस्कृत करते हुये प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चैहान एवं पुलिस महानिरीक्षक कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे।
 

Created On :   18 Nov 2020 1:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story