- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे पर...
मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे पर लगा आरोप- वकील ने पुलिस-लोकायुक्त से की शिकायत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मी ठाकरे द्वारा राष्ट्रध्वज का अपमान का आरोप लगाते हुए वकील जयश्री पाटील ने मुंबई पुलिस आयुक्त और लोकायुक्त से शिकायत की है। साथ ही उनका दावा है कि पर्यावरण मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी नियमों का उल्लंघन कर रेड कार्पेट पर खड़े हुए।
पाटील ने मामले में राष्ट्रध्वज के अपमान के आरोप में रश्मी ठाकरे और आदित्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बुधवार को ध्वजारोहण समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक की थी। तस्वीरों में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बगल में खड़े आदित्य ठाकरे राष्ट्रध्वज को सलामी देते नजर आ रहे हैं जबकि रश्मी ठाकरे वहां खड़ी थीं। पाटील का दावा है कि रेडकार्पेट पर खड़े लोगों के लिए राष्ट्रध्वज को सलामी देना अनिवार्य है। ऐसा न करके रश्मी ठाकरे ने राष्ट्रध्वज का अपमान किया है। इसलिए मामले की जांच कर रश्मी ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई की जाए जबकि रेडकार्पेट पर आदित्य ठाकरे को नहीं खड़ा होना चाहिए था।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा झंडा वंदन के समय गांधी टोपी न पहनने को लेकर भी पाटील ने सवाल उठाए हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगी कोई महात्मा गांधी तो कोई नाथूराम गोडसे के विचारों को मान्यता दे सकता है। लेकिन रेडकॉर्पेट पर खड़ी होने के बावजूद मुख्यमंत्री की पत्नी का राष्ट्रध्वज को सलामी न देना गंभीर मुद्दा है।
Created On :   27 Jan 2022 10:32 PM IST