मूक बधिर दंपति के बच्चे को 90 हजार में बेचा, महिला गिरफ्तार

Child of mute deaf couple sold for 90 thousand, woman arrested
मूक बधिर दंपति के बच्चे को 90 हजार में बेचा, महिला गिरफ्तार
मूक बधिर दंपति के बच्चे को 90 हजार में बेचा, महिला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मूकबधिर अभिभावकों के छह महीने के बच्चे को चुराकर 90 हजार रुपए में बेंचने वाली एक 40 वर्षीय महिला और उसके 23 साल के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के बताए ठिकाने से अरमान नाम के बच्चे को बरामद कर उसके अभिभावकों के हवाले कर दिया है। भिवंडी के फातिमा नगर में रहने वाले अस्मा अंसारी और इस्तियाक ने पुलिस से शिकायत की थी कि पड़ोस में रहने वाली महिला फरीदा अंसारी और उसका बेटा तौफीक अंसारी बच्चे को अपने साथ खेलाने के बहाने ले गए थे लेकिन बाद में उसे वापस नहीं लाए। दंपति का भरोसा जीतने के लिए दोनों आरोपी पहले भी बच्चे को अपने साथ खेलने ले जाते और उसे वापस छोड़ जाते इसीलिए जब दोनों रविवार को बच्चा साथ ले गए को अस्मा और इस्तियाक को शक नहीं हुआ। लेकिन जब वे बच्चा नहीं लाए तो दोनों परेशान हो गए।

इस्तियाक के भाई इलियास को इसकी भनक लगी तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ भिवंडी के शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उन्होंने ठाणे के एक निसंतान दंपति को बच्चा 90 हजार रुपए में बेंचने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बच्चा खरीदने वाले दंपति से उसे बरामद कर लिया और उसके अभिभावकों के हवाले कर दिया। 

 

Created On :   25 Dec 2019 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story