- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उत्साह के साथ पहुंचे बच्चे, उपहार...
उत्साह के साथ पहुंचे बच्चे, उपहार में मिला मास्क और पेन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का सोमवार से कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू हो गया। इस दौरान पुणे में किशोरों को टीकाकरण के बाद फूल, कलम और मास्क भेंट किए गए। मुंबई महानगर ने भी बच्चों के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू किया। मुंबई में, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक ‘जंबो कोविड-19’ केन्द्र में एक छात्रा को टीके की पहली खुराक देने के साथ ही इस आयुवर्ग के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई। इस बीच राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने बताया कि राज्य में 15 से 18 साल वाले 65 लाख 23 छात्रों को टीका लगाया जाना है। राज्य पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर और मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ‘डिजिटल’ माध्यम से इस पल के साक्षी बने। बीकेसी स्थित केन्द्र में बड़ी संख्या में बच्चे टीके लगवाने पहुंचे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश के अनुसार, इस आयुवर्ग के बच्चों को केवल कोविड-19 रोधी ‘कोवैक्सिन’ टीके की खुराक दी जाएगी। बीएमसी ने कहा है कि बीएमसी द्वारा संचालित स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ अन्य स्कूलों के बच्चों को भी मुफ्त में टीके लगाए जाएंगे। बीएमसी ने माता-पिता से अपने बच्चों को टीके लगवाने का आह्वान किया।
पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल ने शहर के 40 केन्द्रों में से एक, दालवी अस्पताल में औपचारिक रूप से विशेष अभियान की शुरुआत की। देवकर ने कहा कि टीका लगवाने के बाद बच्चों को गुलाब के फूल, कलम और मास्क दिए गए। उन्होंने बताया कि माता-पिता अपने बच्चों के साथ टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और किशोर काफी खुश एवं उत्साहित दिखाई दिए।
65 लाख 23 हजार विद्यार्थियों को लगेगा टीका
प्रदेश में कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के 65 लाख 23 हजार 911 विद्यार्थियों को कोरोनारोधी टीका लगाया जा जाएगा। सोमवार को 15 से 18 साल आयु वर्ग वाले विद्यार्थियों को टीका लगाने की अभियान की शुरुआत हुई। इसके मद्देनजर समीक्षा बैठक में स्कूली शिक्षामंत्री गायकवाड ने कहा कि राज्य में 15 से 18 साल आयु वर्ग के विद्यार्थियों का टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। विद्यार्थियों का 100 प्रतिशत टीकाकरण होना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होने की दृष्टि से कोरोना के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। जिन शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अभी तक टीका नहीं लिया है वह तत्काल टीकाकरण करवा लें। बैठक में स्कूली शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वंदना कृष्णा ने कहा कि विद्यार्थियों का पहली बार टीकाकरण हो रहा है। इसलिए स्कूल में भीड़ टालने के लिए उचित प्रबंध किया जाए। विद्यार्थी अथवा शिक्षकों के कोविड संक्रमित पाए जाने पर कक्षाओं को सैनिटाइज करके दिशानिर्देशों का पालन किया जाए।
20 जनवरी तक पूरा हो सकता है टीकाकरण
वंदना कृष्णा ने अधिकांश जिलों में 15 से 20 जनवरी तक कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों का टीकाकरण पूरा होने की उम्मीद जताई है। जबकि राज्य के स्कूली शिक्षा आयुक्त विशाल सोलंकी ने बताया कि राज्य में 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की संख्या 65 लाख 23 हजार 911 है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को टीका लगाने की योजना है। बैठक में जिलाधिकारी, जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शल्य चिकित्सक और मनपा व नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
Created On :   3 Jan 2022 10:05 PM IST