स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बच्चों ई-लर्निंग एप से मिलेगी मुफ्त में शिक्षा

Children of self-help group women will get free education through e-learning app
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बच्चों ई-लर्निंग एप से मिलेगी मुफ्त में शिक्षा
बचत गट स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बच्चों ई-लर्निंग एप से मिलेगी मुफ्त में शिक्षा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में स्वयं सहायता समूह (बचत गट) की महिलाओं के बच्चों को ई-लर्निंग एप के जरिए मुफ्त में शिक्षा मिल सकेगी। महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नती अभियान और स्माईल्स फाऊंडेशन के बीच हुए सामंजस्य करार हुआ है। इसके तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बच्चों को बायजुज कंपनी का प्रीमियम दर्ज का ई-लर्निग एप मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। इससे लाखों बच्चों को पढ़ाई के लिए मदद मिल सकेगी। शुक्रवार को राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में साधारण आर्थिक परिस्थिति वाली महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाना राज्य ग्रामीण जीवनोन्नती अभियान का लक्ष्य है। महिलाओं की आय बढ़ाने के साथ पूरे परिवार का जीवन स्तर ऊंचा करना भी महत्वपूर्ण है। इस दौरान कुमार ने स्माईल्स फाऊंडेशन की अध्यक्ष उमा आहूजा और धीरज आहूजा को सम्मानपत्र प्रदान किया। जबकि राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान के अतिरिक्त निदेशक परमेश्वर राऊत ने कहा कि करार के तहत ग्रामीण इलाकों में कक्षा चौथी से बारहवीं तक के बच्चों को एप उपलब्ध कराया जाएगा। एप से विद्यार्थियों में पढ़ाई के लिए रुचि और गुणवत्ता बढ़ेगी। वहीं धीरज आहूजा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के बच्चों को शिक्षा के लिए सुविधा प्रदान करना स्माईल्स फाऊंडेशन के लिए अभिमान की बात है। भविष्य में यह फाऊंडेशन राज्य ग्रामीण जीवनोन्नती अभियान के विभिन्न योजनाओं से जुड़ेगा। 


 

Created On :   3 Jun 2022 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story