पढ़ाई से वंचित न रहें बच्चे - राज्य मंत्री श्री परमार

Children should not be deprived of studies - Minister of State Shri Parmar -
पढ़ाई से वंचित न रहें बच्चे - राज्य मंत्री श्री परमार
पढ़ाई से वंचित न रहें बच्चे - राज्य मंत्री श्री परमार

डिजिटल डेस्क, शहडोल। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने मंत्रालय में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि शिक्षा ग्रहण करने योग्य आयु का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। कोरोना संकट-काल में चल रही ऑनलाइन क्लासेस को केन्द्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की गाइड-लाइन के अनुसार संचालित किया जाये। प्राथमिक शाला के बच्चों को भी उनकी क्षमता के अनुसार रुचिकर गतिविधियों से जोड़कर प्रारंभिक अक्षर ज्ञान एवं अंक ज्ञान दिया जाये। राज्य मंत्री श्री परमार ने कहा कि प्राथमिक शालाओं में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिये व्यापक कार्य-योजना बनाई जाये। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ परिवारों के बच्चों को भी स्कूली शिक्षा से जोड़ा जाये। कोरोना संकट खत्म होने पर शासकीय शालाओं में नियमित शिक्षण प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिये कार्य-योजना बनाई जाये। राज्य मंत्री श्री परमार ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारियों एवं विकासखण्ड शिक्षा कार्यालयों में सहायक संचालक के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये कार्य-योजना बनाई जाये। बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी और आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश कुमार जाटव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   17 July 2020 11:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story