दोपहर के भोजन के साथ बच्चों को मिलेगा दूध पावडर, स्टॉक खपाने की कवायद 

Children will get milk powder with lunch, Pilot project for 3 months
दोपहर के भोजन के साथ बच्चों को मिलेगा दूध पावडर, स्टॉक खपाने की कवायद 
दोपहर के भोजन के साथ बच्चों को मिलेगा दूध पावडर, स्टॉक खपाने की कवायद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में दोपहर भोजन योजना के तहत पात्र कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यार्थियों को अब दूध पावडर का पैकेट बांटा जाएगा। प्रत्येक विद्यार्थी को 1 महीने के लिए 200 ग्राम दूध पावडर का एक पैकेट मिलेगा। विद्यार्थी 3 महीने के लिए 600 ग्राम दूध पावडर के 3 पैकेट घर पर ले जा सकेंगे। अभिभावकों को दूध पावडर के पैकेट से घर पर दूध तैयार करके बच्चों को पिलना पड़ेगा।

गुरुवार को प्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार दूध पावडर पैकेट वितरण योजना पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में केवल तीन महीने के लिए होगी। स्कूलों को महिने में एक दिन दूध पावडर पैकेट वितरण के लिए तय करना होगा। इसी दिन स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में विद्यार्थियों को दूध पावडर के तीन पैकेट दिए जाएंगे। दूध पावडर के पैकेट से दूध तैयार करने की विधि विद्यार्थियों को बताई जाएगी। योजना के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक राज्य समन्वय अधिकारी के रूप में काम करेंगे।

सरकार ने योजना को लागू करने के लिए स्कूली शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वंदना कृष्णा की अध्यक्षता में समिति गठित की है। कुल 9 सदस्यों वाली समिति में वित्त विभाग, नियोजन विभाग, उद्योग विभाग, पशु संवर्धन व दुग्ध व्यवसाय विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी शामिल किए गए हैं। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दूध पावडर की कीमते गिरने से राज्य मे दूध पावडर का बड़ा स्टाक जमा हो गया है। 

 

Created On :   23 Aug 2018 8:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story