पुलिस हिरासत में अनिकेत कोथले की मौत को लेकर CID रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

CID report exposed Kothale death in Police custody
पुलिस हिरासत में अनिकेत कोथले की मौत को लेकर CID रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस हिरासत में अनिकेत कोथले की मौत को लेकर CID रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

डिजिटल डेस्क, पुणे। सांगली पुलिस कस्टडी में मारपीट के दौरान अनिकेत कोथले की मौत को लेकर सीआईडी ने अपनी रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक कार्यालय को भेजी है। जांच में पाया गया कि पुलिस हिरासत में अनिकेत की तरफ वरिष्ठ अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया, जिससे ये घटना हुई। गुरूवार को सीआईडी ने पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक, पुलिस थाने के कर्मीयों के बयान के आधार पर जांच की। जिसमें प्रशासनिक तौर पर कई खामियां पाई गई। आरोपी की पुलिस हिरासत मिलने के बाद क्या एहतियात बरतनी चाहिए थी, इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। अधीक्षक और उप अधीक्षक की गलतियों का खुलासा हुआ है।

सही दिशा में सीआईडी जांच 

इसके अलावा केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि अनिकेत कोथले हत्या मामला पुलिस विभाग को दाग लगाने वाला है। इसमें जो भी दोषी हैं, उन्हें फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में थर्ड डिग्री का उपयोग करना कानून की दृष्टि से ठीक नहीं है। जो एसा करते हैं, उन्हें विभाग में रखना ही नहीं चाहिए। हालांकि ये मांग अठवले मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडनवीस के सामने भी रखने वाले हैं। उन्होंने कहा सीआईडी की जांच सही दिशा में जारी है। इसलिए उन्होंने अनिकेत के परिजन को धीरज रखने की सलाह दी। 

पाटीदार समेत अन्य समाजों को भी मिले आरक्षण

इसके अलावा आठवले ने बताया कि मराठा, पाटीदार समेत अन्य समाजों को आरक्षण देकर कोटा 75 फीसदी तक ले जाने का विरोध हो रहा है। इसके बावजूद वे अपने कार्यकाल में आरक्षण का कोटा बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। कानून में बदलाव कर आरक्षण का कोटा 50 से 75 फीसदी तक करने का विचार है। उन्होंने कहा कि मराठा समाज को भी आरक्षण मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विषय में सकारात्मक सोच रखते है। इसलिए उनके माध्यम से ही मुद्दा सुलझाया जा सकेगा।

Created On :   30 Nov 2017 8:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story