उस्मानाबाद की सुभद्रा शेलके के बेटे की मौत मामले की होगी CID जांच

CID will investigate death case of Subhadras son from Osmanabad - CM
उस्मानाबाद की सुभद्रा शेलके के बेटे की मौत मामले की होगी CID जांच
उस्मानाबाद की सुभद्रा शेलके के बेटे की मौत मामले की होगी CID जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उस्मानाबाद की निवासी सुभद्रा शेलके के बेटे की मौत के मामले की CID जांच होगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह आदेश दिए हैं। सोमवार को मंत्रालय में लोकशाही दिवस का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 12 विभिन्न शिकायतों का निपटारा किया। इस दौरान उस्मानाबाद की सुभद्रा शेलके ने अपने बेटे की मौत के मामले की CID से जांच कराने की मांग की। इस पर पर मुख्यमंत्री ने उनका पक्ष सुनने के बाद CID जांच के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री ने लोकशाही दिवस पर दिए आदेश 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों को जनता की शिकायतों को समझकर उसका निपटारा करना चाहिए। इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को प्रत्यक्ष स्थल का मुआयना करके उचित रिपोर्ट देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने मुंबई, उल्हासनगर, वाशिम, नाशिक, उस्मानाबाद, शहापुर, शिरुर, वैजापुर, परतूर के नागरिकों की 12 विभिन्न शिकायतों का निपटारा किया। मंत्रालय में अभी तक लोकशाही दिवस पर दाखिल 1 हजार 481 शिकायतों में से 1 हजार 480 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। 

Created On :   6 Aug 2018 7:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story