स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी के बाद शुरू होंगी कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक की कक्षाएं-  गायकवाड

Classes 5th to 8th will start after the approval of Health Department
स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी के बाद शुरू होंगी कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक की कक्षाएं-  गायकवाड
स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी के बाद शुरू होंगी कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक की कक्षाएं-  गायकवाड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने साफ किया है कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी के बाद ही स्कूलों में कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में गायकवाड ने कहा कि कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक के विद्यार्थियों की उम्र कम होती है। इसलिए कोरोना की स्थिति के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी के बाद इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूलों में पढ़ाई के लिए बुलाया जाएगा। गायकवाड ने कहा कि बीते 23 नवंबर को लगभग 25 जिलों में स्कूलों में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू हुई हैं। इन स्कूलों में पिछले सप्ताह तक 5 लाख विद्यार्थी पढ़ाई के लिए आ रहे थे। इस सप्ताह में विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई होगी। मुंबई, पुणे और नाशिक जैसे बड़े शहरों में स्कूल नहीं खुल पाए हैं। गायकवाड ने कहा कि जैसे- जैसे शिक्षकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आ रही है वैसे-वैसे स्थानीय प्रशासन स्कूलों को शुरू करने की अनुमति दे रहे हैं। 

प्रदेश में 6 हजार शिक्षकों की भर्ती 

गायकवाड ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में छह हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि साल 2017 में शिक्षकों के 12 हजार पदों पर भर्ती शुरू थी। इसमें से छह हजार पदों पर शिक्षा विभाग के पवित्र पोर्टल के माध्यम भर्ती करने का फैसला हो चुका है। जबकि बाकी छह हजार पदों को भरने के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अब मंजूरी दे दी है। इसलिए आगामी समय में छह हजार शिक्षकों को भर्ती की कार्यवाही पूरी की जाएगी। 
 

Created On :   9 Dec 2020 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story