- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 15 फरवरी से कृषि विश्वविद्यालयों...
15 फरवरी से कृषि विश्वविद्यालयों में शुरु हो सकेंगी कक्षाएं, दिव्यांग छात्रों को एटीकेटी से मिलेगा 11वीं में प्रवेश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी कृषि विश्वविद्यालय और उससे संलग्न सरकारी और निजी गैर अनुदानित विद्यालय तथा महाविद्यालयों में नियमित कक्षाएं 15 फरवरी से शुरू करने की मान्यता दी है। कृषि विश्वविद्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रोटेशन पद्धति पर कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी गई है। शुक्रवार को प्रदेश के कृषि विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया। इसके मुताबिक कृषि विश्वविद्यालयों को स्थानीय प्राधिकरण की सहमति लेकर महाविद्यालय को खोलने के लिए आदेश जारी करना होगा। कृषि विश्वविद्यालयों को संलग्न विद्यालय और महाविद्यालय खोलने के लिए संबंधित मनपा आयुक्त अथवा जिलाधिकारी से चर्चा करके कोरोना की स्थानीय परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षाएं शुरू करनी की तैयारी करने होगी। कृषि विश्वविद्यालयों को केंद्र व राज्य सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के 5 नवंबर 2020 के दिशानिर्देश का पालन करना होगा। इससे पहले सरकार ने राज्य के गैर कृषि विश्वविद्यालयों और उसके अधीन महाविद्यालयों को 15 फरवरी से शुरू करने की अनुमति दी थी।
दिव्यांग छात्रों को एटीकेटी से मिलेगा 11वीं में प्रवेश
वहीं प्रदेश में कर्णबधीर विद्यार्थियों की तरह अब आंशिक नेत्रहीन, पूर्णतः नेत्रहीन, मतिमंद, बहुविकलांग, अध्ययन अक्षम, ऑटिस्टिक (स्वमग्न), सेरेबल पॉल्सी समेत अन्य दिव्यांग विद्यार्थियों को एटीकेटी की सहूलियत से कक्षा 11 वीं में प्रवेश मिल सकेगा। इन विद्यार्थियों को कक्षा 11 वीं के शैक्षणिक वर्ष की पढ़ाई के साथ कक्षा 10 वीं का अंग्रेजी विषय लेकर उत्तीर्ण होना पड़ेगा। शुक्रवार को राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है।
Created On :   12 Feb 2021 7:15 PM IST