- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आजाद कश्मीर पोस्टर मामले में महिला...
आजाद कश्मीर पोस्टर मामले में महिला को क्लीनचिट, मामला बंद करने पुलिस ने दाखिल की सी समरी रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गेटवे ऑफ इंडिया पर कश्मीर की आजादी की मांग वाला पोस्टर लहराने के मामले में पुलिस ने सी समरी रिपोर्ट दाखिल कर दी है। पुलिस का दावा है कि जांच में ऐसे कोई सबूत नहीं मिले कि पोस्टर लहराने वाली महिला का इरादा गलत था। इसी साल जनवरी महीने में दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू युनिवर्सिटी में हिंसा के मामले में विरोध प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक पोस्टर लहराने वाली महक मिर्जी प्रभू नाम की लड़की के खिलाफ कोलाबा पुलिस ने आईपीसी की धारा 153-बी के तहत एफआईआर दर्ज की थी।
महक का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसमें वह हाथ में एक पोस्टर लिए खड़ी थी जिस पर फ्री कश्मीर (कश्मीर को आजाद करो) लिखा हुआ था। सी समरी रिपोर्ट ऐसे मामलों में दाखिल किया जाता है जब पुलिस गलत तथ्यों के आधार पर दीवानी मामले की जगह आपराधिक मामला दर्ज कर लेती है। कोलाबा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि मामले में सी समरी रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है। महक ने बाद में पुलिस को दिए बयान में दावा किया था कि पोस्टर वहीं पड़ा हुआ था और उसने इसे अनजाने में उठा लिया था। इसी साल सात जनवरी को जेएनयू हिंसा, नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में करीब 2 हजार लोगों ने गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन में ज्यादातर छात्र, वकील और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए थे। यह प्रदर्शन पुलिस की इजाजत के बिना किया गया था। इसलिए पुलिस ने इस मामले में पूर्व छात्र नेता खालिद उमर, सामाजिक कार्यकर्ता फेरोज मिठीबोरवाला समेत 36 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। इनमें से 29 आरोपी सोमवार को कोर्ट में पेश हुए जिन्हें जमानत दे दी गई।
यही है शिवसेना का असली चेहरा-भाजपा
भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने मामले में सी समरी रिपोर्ट दाखिल करने को लेकर शिवसेना पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक साल पहले गेटवे ऑफ इंडिया पर जेएनयू के टुकड़े गैंग के समर्थन में प्रदर्शकारी के हाथ में कश्मीर को आजाद करने के पोस्टर थे। उसके खिलाफ मामला वापस लेकर ठाकरे सरकार ने टुकड़े गैंग की पीठ थपथपाई है। यही शिवसेना का असली चेहरा है।
Created On :   29 Dec 2020 7:35 PM IST