- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मराठा समाज के उम्मीदवारों का...
मराठा समाज के उम्मीदवारों का महावितरण की नौकरी का रास्ता साफ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश के कारण प्रभावित हुए ऊर्जा विभाग की महावितरण कंपनी में उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया के लिए अब रास्ता साफ हो गया है। महावितरण की भर्ती के लिए मराठा समाज के उम्मीदवार आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के कोटे का प्रमाण पत्र दाखिल कर सकेंगे। राज्य के ऊर्जा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। बुधवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत ने बताया कि साल 2019 में महावितरण ने 750 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें विद्युत सहायक, उपकेंद्र सहायक समेत अन्य पदों का समावेश था। लेकिन मराठा आरक्षण पर रोक लगने के कारण इन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति नहीं हो सकी थी। लेकिन ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी किया है कि मराठा समाज के उम्मीदवार ऐच्छिक रूप से ईडब्ल्यूएस का प्रमाणपत्र जमा करा सकते हैं। इसके आधार पर उन्हें महावितरण में नौकरी मिल सकेगी।
Created On :   10 Feb 2021 9:55 PM IST