- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- स्टूडेंट से रिलेशन बनाना चाहता था...
स्टूडेंट से रिलेशन बनाना चाहता था क्लर्क, लोगों ने की पिटाई, पहनाई चप्पल की माला

डिजिटल डेस्क,अमरावती। यूनिवर्सिटी में एक कर्मचारी को स्टूडेंट से फिजिकल रिलेशन बनाने की मांग करना बहुत महंगा पड़ा। जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के एक लिपिक ने स्टूडेंट को परीक्षा के आवेदन भरने के लिए बुलाने के बाद उससे फिजिकल रिलेशन बनाने की मांग की जिसके बाद लोगों ने उसकी धुनाई कर कालिख पोती और तो और जुलूस भी निकाला।
जानकारी के अनुसार अमरावती पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आनेवाले पंचवटी चौक परिसर में मंगलवार की दोपहर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट से शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने वाले उसी यूनिवर्सिटी के लिपिक को स्टूडेंट के रिश्तेदारों ने चप्पलों की माला पहनाकर और कालिख पोतकर जमकर धुनाई की।
इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के एक कृषि यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 20 वर्षीय स्टूडेंट को रविवार की सुबह यूनिवर्सिटी में बीएससी दूसरे वर्ष की परीक्षा का आवेदन भरने के लिए बुलवाया गया था। लेकिन रविवार को सुबह से लेकर देर शाम तक स्टूडेंट को यूनिवर्सिटी में बिठाकर रखने के बाद यूनिवर्सिटी के पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) विल्हेकर, चपरासी बांबल और लिपिक बाबूलाल इंगले ने परीक्षा आवेदन से संबंधित प्रक्रिया को पूरा करने की बात कहते हुए शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। यह बात सुनते ही स्टूडेंट वहां से निकल गयी। मंगलवार की सुबह स्टूडेंट के परिजन अमरावती पहुंचे और यूनिवर्सिटी पहुंचकर लिपिक इंगले की जमकर पिटाई की और चेहरे पर कालिख पोतकर गले में चप्पल-जूतों की माला पहनाकर गाडगेनगर पुलिस थाना ले आए। इस दौरान यहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इस मामले में तुरंत पुलिस ने कालेेज के लिपिक बाबुलाल इंगले, सुपरवाइजर सुनील विल्हेकर व चपरासी बांबल के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच आरंभ की है। पुलिस ने लिपिक इंगले को हिरासत में लिया है। जबकि इस घटना के बाद से सुपरवायजर विल्हेकर और चपरासी बांबल फरार है।
Created On :   9 Jan 2018 11:50 PM IST