डाक विभाग के नेटवर्क का इस्तेमाल कर गांव-गांव पहुंचाएंगे बैंकिंग सुविधा

CM Devendra Fadnavis has launched the India Post Payment Bank
डाक विभाग के नेटवर्क का इस्तेमाल कर गांव-गांव पहुंचाएंगे बैंकिंग सुविधा
डाक विभाग के नेटवर्क का इस्तेमाल कर गांव-गांव पहुंचाएंगे बैंकिंग सुविधा

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। देशभर के डाक घरों में बैंकिंग व्यवस्था में तब्दील करने के लिए शुरु किए गए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दक्षिण मुंबई स्थित मुख्य डाकघर (जीपीओ) में लांच किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन देश और भारतीय डाक विभाग के लिए एतिहासिक है। डाक विभाग के बड़े नेतवर्क का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र के गांव-गांव तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में सभी बैंकों की करीब 1 लाख शाखाए हैं पर बहुत से ऐसे इलाके हैं, जहां आज तक बैंकिंग व्यवस्था नहीं पहुंच सकी है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से अब गांव-गांव में बैंकिंक सुविधा शुरु हो सकेगी। डाक विभाग के पास 3 लाख डाकियों का विशाल नेटवर्क है। महाराष्ट्र में इस नेटवर्क का पूरा-पूरा लाभ लिया जाएगा।

राज्य के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल एचसी अग्रवाल ने कहा कि आधार क्रमांक का इस्तेमाल कर मिनटों में बैंक खाता खोला जा सकेगा। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के 12820 डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खुलेंगे। इस मौके पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष विधायक आशिष शेलार, भाजपा विधायक दल के मुख्य प्रतोद विधायक राज पुरोहित, कांग्रेस विधायक काशीदास कोलंबकर आदि मौजूद थे।

Created On :   1 Sept 2018 7:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story