यवतमाल कलेक्टर कुआं निर्माण के लिए तुरंत दें मंजूरी- लोकशाही दिवस पर CM का आदेश 

CM instruct collector to give permission for construction of well
यवतमाल कलेक्टर कुआं निर्माण के लिए तुरंत दें मंजूरी- लोकशाही दिवस पर CM का आदेश 
यवतमाल कलेक्टर कुआं निर्माण के लिए तुरंत दें मंजूरी- लोकशाही दिवस पर CM का आदेश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यवतमाल निवासी एकनाथ ठोंबरे को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत सिंचाई कुआं के निर्माण को मंजूरी देने के लिए जिलाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बुधवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लोकशाही दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से संवाद साधा। लोकशाही दिवस के तहत यवतमाल के ठोंबरे ने सिंचाई कुआं का लाभ न मिलने के संबंध में शिकायत की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने यवतमाल के जिलाधिकारी को कुआं मंजूर करने के लिए निर्देश दिया। 

आरटीई तहत दिया प्रवेश पर नहीं दे रहे थे साधन सामाग्री
उधर उल्हासनगर के रिक्शा चालक अरुण खैरे ने बच्चे को अंबरनाथ के गुरुकूल ग्रैंड यूनियन स्कूल द्वारा गणवेश और पाठ्यपुस्तक नहीं दिए जाने की शिकायत की थी। इस मुख्यमंत्री ने ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को उचित कार्यवाही के लिए निर्देश दिया था। इस दौरान ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय में अभिभावक खैरे और स्कूल के प्राचार्य मौजूद थे। खैरे ने कहा कि मेरे बच्चे को शिक्षा का अधिकार कानून के तहत स्कूल में प्रवेश मिला, लेकिन बच्चे को गणवेश और पाठ्यपुस्तक पढ़ने के लिए नहीं दिया गया। इसके जवाब में प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि खैरे के बच्चे को स्कूल की तरफ से गणवेश और किताबें दी जाएंगी।

इस पर खैरे ने कहा कि मुख्यमंत्री साहब, मेरी शिकायत का आपने संज्ञान लेकर मुझे न्याय दिलाया। मुझे सीधे आपसे बातचीत करने का मौका मिला। मैं आपका आभारी हूं। बैठक में लातूर, पनवेल, शहापुर, पुणे, सांगली, कल्याण, उल्हासनगर, अंबरनाथ, यवतमाल, पंढरपुर और चांदूरबाजार के नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई की गई। राज्य सरकार ने बताया कि अब तक लोकशाही दिवस पर 1493 शिकायतें दाखिल की गई हैं। इसमें से 1486 आवेदनों पर निपटारा किया जा चुका है।

 

Created On :   5 Sept 2018 8:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story