- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- CM बोले - व्यापारी संगठनों की...
CM बोले - व्यापारी संगठनों की धमकियों से डरने वाला नहीं, इससे पहले लाड पर भी फूटा था गुस्सा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि फिलहाल सभी लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य शहरों में निजी कार्यालय भीड़ कम करने के लिए कर्मचारियों के कामकाज का समय बांटने और वर्क फ्रॉम होम के लिए नियोजन करें। उद्योगों को शुरू रखने हेतु कंपनियां कर्मचारियों के रहने के लिए फील्ड आवास बनाने का प्रबंध करें। सोमवार को सतारा में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं व्यापारी संगठनों की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। दुकानों को अधिक समय तक न खोलने देने पर सड़क पर उतरने की व्यापारी संगठनों की चेतावनी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। क्योंकि मेरे लिए राज्य के लोगों की जान अधिक महत्वपूर्ण है। कोरोना संक्रमित लोगों की जान बचाने की चिंता सरकार को करनी पड़ती है। कोरोना की दूसरी लहर में राज्य के बाहर से प्रति दिन 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लाना पड़ा था। उस समय कहीं पर भी ऑक्सीजन का दुकान नहीं खुली थी। दुकानों में ऑक्सीजन मिलता भी नहीं है।
दूसरे राज्यों से ऑक्सीजन मिलना मुश्किल हो जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर में प्रतिदिन दोगुना ऑक्सीजन की जरूरत पड़ सकती है। यदि दुर्भाग्य से कोरोना की तीसरी लहर का फैलाव महाराष्ट्र से हुआ तो दूसरे राज्यों से हमें ऑक्सीजन मिलना कठिन हो जाएगा। इसलिए मेरा सभी से आग्रह है कि ऐसी नौबत न आने दें। सभी लोग कोरोना के नियमों का पालन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों को दिशानिर्देश दिए हैं। राज्य को इसका पालन करना पड़ेगा।
भिडे ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
इस बीच मुख्यमंत्री ने सांगली के जिलाधिकारी कार्यालय में शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के संस्थापक संभाजी भिडे से बंद कमरे में मुलाकात की। भिडे मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जिलाधिकारी कार्यायल में पहुंचे थे। इसके पहले मुख्यमंत्री के दौरे के समय सांगली में शिवसेना और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावितों के ज्ञापन लिए बिना चले गए। जबकि शिवसेना के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री सभी लोगों का ज्ञापन लेने के लिए तैयार थे। लेकिन भाजपा के लोगों ने जानबूझकर हंगामा किया।
लाड पर भी फूटा था गुस्सा
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा थआ कि धमकाने वाली भाषा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कोई थप्पड़ मारने की धमकी न दे। हम ऐसा पलटकर थप्पड़ मारेंगे कि वो व्यक्ति दोबारा कभी उठ नहीं पाएगा। मुख्यमंत्री ने भाजपा विधायक प्रसाद लाड के दादर स्थित शिवसेना भवन तोड़ने की टिप्पणी के बाद यह बयान दिया है। उन्होंने हिंदी फिल्म दंबग के डायलॉग को याद करते हुए कहा कि हमें थप्पड़ से डर नहीं लगता। हम लोग थप्पड़ खाते और देते रहते हैं। हमने जीतने थप्पड़ खाएं है उससे दोगुना दिए भी हैं और आगे भी देंगे। यह शिवसेना और शिवसैनिकों के खून का गुण है। रविवार को मुख्यमंत्री ने वरली स्थित बीडीडी चाल पुनर्विकास परियोजना के पुनर्वसन इमारत के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जांबोरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड समेत कई मंत्री मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार ट्रिपल सीट की सरकार है। उन्होंने कहा कि मुझे आलोचना सुनने की काफी आदात हो गई है। इसलिए कोई मेरी तारीफ करता है तो मुझे डर लगता है।
मैंने बयान पर खेद प्रकट किया -लाड
भाजपा विधायक लाड ने कहा कि मेरे शिवसेना भवन के तोड़ने वाले बयान को मीडिया ने तोड़मोडकर पेश किया। मैं शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे को देवता समझता हूं। मैंने उनके शिवसेना भवन के बारे में टिपप्णी की। इसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं। मैंने खेद प्रकट करने वाला वीडियो संदेश मुख्यमंत्री को भी भेज दिया है। मैं आज फिर से खेद प्रकट करता हूं। मेरे लिए यह मामला खत्म हो गया। इससे पहले लाड ने शनिवार को कहा था कि हमारे माहिम में आने पर काफी पुलिस आ जाती है। पुलिस को लगता है कि हम शिवसेना भवन तोड़ देंगे। वक्त आने पर शिवसेना भवन भी तोड़ देंगे।
मुख्यमंत्री की थप्पड़ की भाषा दुर्भाग्यपूर्ण- दरेकर
विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री की थप्पड़ मारने की भाषा दुर्भाग्यपूर्ण है। दरेकर ने कहा कि यदि विपक्ष के किसी नेता ने आलोचना की है तो भी मुख्यमंत्री की थप्पड़बाजी का भाषा उचित नहीं है। दरेकर ने कहा कि उद्धव भले ही शिवसेना पक्ष प्रमुख हैं लेकिन वे राज्य के मुख्यमंत्री भी हैं।
तोड़फोड़ करना भाजपा की संस्कृति नहीं- फडणवीस
विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तोड़फोड़ करना भाजपा की संस्कृति नहीं है। हम लोग कभी तोड़फोड़ नहीं करते। नागपुर में फडणवीस ने कहा कि लाड ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया है। इसलिए हमारे लिए यह विषय खत्म हो गया है।
कुछ लोग गांजा पीकर बोलते हैं- संजय राऊत
शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि कुछ लोगों को गांजा पीकर बोलने की आदत पड़ गई है। राज्य में नशा मुक्ति का कार्यक्रम चलाने की जरूरत है नहीं तो राजनीतिक गजेड़ियों को मराठी व्यक्ति शिवसेना भवन के फुटपाथ पर मारे बिना छोड़ेगा नहीं। समझने वालों को इशारा ही काफी है। शिवसेना भवन मराठी अस्मिता का ज्वलंत प्रतीक है।
शिवसेना नेता तारीख और जगह तय करें - नितेश राणे
भाजपा विधायक नितेश राणे ने कहा कि मैं प्रसाद लाड के समर्थन में हूं। लाड के खिलाफ बोलने वाले शिवसेना के नेता तारीख और जगह तय करे लें। फिर हम उनको देख लेंगे।
Created On :   2 Aug 2021 7:00 PM IST