सीएम ने कहा- जिम खोलने के लिए संक्रमण रोकने का बताएं प्लान, फडणवीस ने पूछा- शराब दुकाने-मॉल खुले तो मंदिर क्यों नहीं

CM said- what is Plan to stop infection during open gym
सीएम ने कहा- जिम खोलने के लिए संक्रमण रोकने का बताएं प्लान, फडणवीस ने पूछा- शराब दुकाने-मॉल खुले तो मंदिर क्यों नहीं
सीएम ने कहा- जिम खोलने के लिए संक्रमण रोकने का बताएं प्लान, फडणवीस ने पूछा- शराब दुकाने-मॉल खुले तो मंदिर क्यों नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार जिम खोलने क लेकरसकारात्मक है। उन्होंने कहा कि जिम के माध्यम से कोरोना का प्रसार नहीं हो इस बारे में जिम मालिक एक दिशा-निर्देश सरकार के सामने रखें।जिसके आधार परजिम शुरू करने के बारे में फैसला लिया जाएगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास वर्षा पर मुंबई के जिम चालकों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिम शुरू करते समय कोरोना को रोकना बड़ी चुनौती होगी। इसलिए सभी जिम चालकों को एक साथ आकर नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से कुछ दिशानिर्देश निर्धारित करने की आवश्यकता है। इसके बाद इस बारे में सरकार जल्द फैसला करेगी। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार अजोय महेता, प्रधान सचिव विकास खारगे, मुंबई के जिम चालकों के प्रतिनिधि महेश गायकवाड, निखिल राजपुरिया, करन तलरेजा, हेमंत दुधवडकर, गुरुजितसिंह गांधी, योगिनी पाटील, साईनाथ दुर्गे, रमेश गजरिया, मनोज पाटील मौजूद थे। 

शराब की दुकाने-मॉल खुल सकते हैं तो मंदिर क्यों नहीं

कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच मंदिर और धार्मिक स्थलों को शुरू करने की मांग का विधान सभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने समर्थन किया है। शुक्रवार को सातारा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फडणवीस ने कहा कि राज्य में दारू की दुकानें और मॉल शुरू है तो मंदिर शुरू करने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है? फडणवीस ने कहा कि पूरे देश में लगभग सभी राज्यों ने धार्मिक स्थलों को खोल दिया गयाहै। महाराष्ट्र में यदि शराब की दुकानें, मॉल और दूसरी गतिविधियों को शुरू किया गया है तो ऐसे में मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल शुरू करने का आग्रह भी उचित है। देश से  महाराष्ट्र अलग नहीं है। फडणवीस ने कहा कि कोरोना को लेकर जनता में जागरूकता है। इसलिए धार्मिक स्थल शुरू होने पर लोग भीड़ नहीं करेंगे। इसके साथ ही मुझे विश्वास है कि धार्मिक स्थल के संचालक कोरोना महामारी से बचने के उपायों को ध्यान में रखते हुए प्रवेश देंगे। 
 

 

 

Created On :   28 Aug 2020 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story