सीएम बोले- शिक्षक डिसले को साथ लेकर राज्य की शिक्षा अव्वल दर्जे की करेंगे, ओबीसी की विभिन्न समस्याओं पर भी की बैठक 

CM said- with the help of teacher Disley, he will make the state education first
सीएम बोले- शिक्षक डिसले को साथ लेकर राज्य की शिक्षा अव्वल दर्जे की करेंगे, ओबीसी की विभिन्न समस्याओं पर भी की बैठक 
सीएम बोले- शिक्षक डिसले को साथ लेकर राज्य की शिक्षा अव्वल दर्जे की करेंगे, ओबीसी की विभिन्न समस्याओं पर भी की बैठक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ग्लोबल टीचर पुरस्कार प्राप्त सोलापुर जिला परिषद के शिक्षक रणजीतसिंह डिसले जैसे शिक्षकों को साथ लेकर राज्य की शिक्षा अव्वल दर्जे की करेंगे। मुख्यमंत्री ने डिसले की तरह शिक्षा क्षेत्र में नवाचार करने वाले राज्य के शिक्षकों को साथ लेकर अंतिम विद्यार्थियों तक अव्वल दर्जे की शिक्षा पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग को  प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री ने यूनेस्को और लंदन के वार्की फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल टीचर पुरस्कार से सम्मनित किए जाने पर डिसले का सत्कार किया। इस मौके पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड, नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे समेत अन्य मंत्री मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बाद शिक्षा क्षेत्र में कई नई चुनौतियां सामने हैं। मुंबई मनपा ने स्कूलों में वर्चुअल क्लासरूम की परिकल्पना पर काम किया है। इसी के तर्ज पर कोरोना के बाद शिक्षा राज्य के अंतिम विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए डिसले की तरह प्रौद्योगिकी के अनुकूल और नवाचार करने वाले शिक्षकों की मदद से शिक्षा विभाग काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिसले ने पुस्कार में मिले सात करोड़ रुपए इस प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में पहुंचे नौ शिक्षकों को वितरित करके एक उदाहरण पेश किया है। 

मुख्यमंत्री ने ओबीसी की विभिन्न समस्याओं पर की बैठक 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक हुई। सोमवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा पर हुई बैठक में ओबीसी, विमुक्त जाति, घुमंतु जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग की अनुशेष भर्ती, छात्रवृत्ति, विभाग को आवश्यक निधि उपलब्ध कराने और विभिन्न सहूलियतों का लाभ देने के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, अन्न व नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वड्डेटीवीर, वन मंत्री संजय राठोड, जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे और गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड समेत विभिन्न विभागों के अफसर मौजूद थे।  

Created On :   7 Dec 2020 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story