- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- CM shivraj singh chouhan tour of chhindwara at 10th january
दैनिक भास्कर हिंदी: आज छिंदवाड़ा आएंगे सीएम शिवराज, प्रशासन ने अलर्ट जारी किया

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 10 जनवरी को छिंदवाड़ा दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरे को लेकर संगठन ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां कर ली है। शनिवार को कलेक्टर जेके जैन, एसपी गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ रोहित सिंह, एसडीएम राजेश शाही और आयुक्त इच्छित गढ़पाले सहित अन्य विभाग प्रमुखों ने शहर का भ्रमण किया। यहां पर उन्होंने दशहरा मैदान, एसएएफ ग्राउंड, पीजी कॉलेज मैदानों का निरीक्षण किया। इनमें से किसी भी एक स्थान पर मुख्यमंत्री की सभा हो सकती है। यहां पर अधिकारियों ने प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार संबंधित विभाग प्रमुखों को योजनाओं की जानकारी एकत्र करने के लिए कहा।
मैदान को लेकर मची खींचतान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा स्थल को लेकर खींचतान मची हुई है। दरअसल दशहरा मैदान में नगरनिगम ने पूर्व से ही एक कार्यक्रम के लिए अनुमति दे दी है, जिसके कारण यहां पर सीएम की सभा को लेकर खींचतान मची है। इसके बाद संभवत: 10 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे एसएएफ ग्राउंड में सीएम की सभा हो सकती है। हालांकि इसे फाइनल नहीं किया है।
नगर निगम की तैयारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में नगरनिगम भी योजनाओं की तैयारी कर रहा है। नगरनिगम की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3100 लोगों को बीएलसी योजना का अधिकार पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा कुछ हितग्राहियों को पट्टे वितरित किए जाएंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl