- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में मिले डेल्टा प्लस के...
महाराष्ट्र में मिले डेल्टा प्लस के 10 नए मरीज- 5 की हो चुकी है मौत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के नए 10 मरीज पाए गए हैं। इससे डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। जिसमें से 37 पुरुष और 39 महिला मरीज हैं। सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी। इसके अनुसार जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच रिपोर्ट में राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 10 नए मरीज मिले हैं। इसमें कोल्हापुर में 6 मरीज, रत्नागिरी में 3 मरीज और सिंधुदुर्ग में 1 मरीज का समावेश है पर सभी 10 मरीज कोरोना की बीमारी से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल जलगांव में 13, रत्नागिरी में 15, मुंबई में 11, कोल्हापुर में 7, पुणे में 6, ठाणे में 6, पालघर में 3, रायगड में 3, नांदेड़ में 2, गोंदिया में 2, सिंधुदुर्ग में 2, चंद्रपुर में 1, अकोला में 1, सांगली में 1, नंदूरबार में 1, औरंगाबाद में 1 और बीड़ के 1 मरीज को मिलाकर डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुल 76 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 76 मरीजों में से 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 3 पुरुष और 2 महिला मरीज की मृत्यु हुई है। सभी 5 मरीज 65 साल से अधिक आयु के थे। इन मरीजों को अतिजोखिम वाली बीमारी थी। 5 मरीजों में से 2 मरीजों ने कोरोना के कोविशिल्ड टीके की दोनों खुराक ली थी। जबकि 3 मरीजों ने कोई टीका नहीं लिया था।
दोबारा लॉकडाउन को लेकर सीएम ने चेताया
राज्य भर में कोरोना की पाबंदियों में ढील देने के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दोबारा लॉकडाउन लागू के बारे में आगाह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने ऑक्सीजन की उपलब्धता के अनुपात में शिथिलता दी है। लेकिन जब कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई तो न चाहते हुए भी फिर एक बार लॉकडाउन लागू करना पड़ सकता है। इस लिए लोग लापरवाही न करें। रविवार को मुख्यमंत्री ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर मंत्रालय में राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में कहा कि राज्य में कोरोना के पाबंदियों में काफी शिथिलता दी गई है। लेकिन सभी को इसका ख्याल रखना चाहिए कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। पिछले साल और इस साल कोरोना के मरीजों के लिए डॉक्टर और दवाइयां देरी से ही पर उपलब्ध हुई थीं। लेकिन ऑक्सीजन की उपलब्धता एक बड़ी चिंता की बात है। दुनिया के कई देशों में कोरोना ने एक बार फिर से कहर बरपाना शुरु किया है। इसलिए राज्य में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हमें सावधानी बरतनी होगी। सभी लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों पूरा विश्व कोरोना महामारी के कारण एक नई गुलामी का अनुभव कर रहा है। हम कोरोना मुक्त होने के लिए प्रयास कर रहे हैं। हमें संकल्प करना चाहिए कि मैं अपना देश कोरोना मुक्त करूंगा और अगला स्वतंत्रता दिवस खुले वातावरण में मनाऊंगा।
Created On :   16 Aug 2021 7:41 PM IST