केसरकर ने कहा - शुक्रवार तक सीएम करेंगे विभागों का बंटवारा, पहले मंत्रियों को मिलेगा मंत्रालय में केबिन

CM will distribute portfolios by Friday, first ministers will get cabin in the ministry
केसरकर ने कहा - शुक्रवार तक सीएम करेंगे विभागों का बंटवारा, पहले मंत्रियों को मिलेगा मंत्रालय में केबिन
विभाग केसरकर ने कहा - शुक्रवार तक सीएम करेंगे विभागों का बंटवारा, पहले मंत्रियों को मिलेगा मंत्रालय में केबिन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिंदे सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार के दो दिन बीत जाने के बावजूद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है। इसको लेकर विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पर शिवसेना के शिंदे गुट के प्रवक्ता व नव नियुक्त कैबिनेट मंत्री दीपक केसरकर ने जबाव दिया है। केसरकर ने गुरुवार को कहा कि मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर भाजपा और शिंदे गुट में कोई मतभेद नहीं है। केसरकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नए मंत्रियों को पहले मंत्रालय में कार्यालय (केबिन) आवंटित किया जाएगा। इसके बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया जाएगा। केसरकर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सातारा जिले के दौरे से लौटने के बाद शुक्रवार तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर देंगे। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को मंत्रालय में जाकर उन्हें आवंटित किए गए विभाग का पदभार स्वीकार करना पड़ता है। इसलिए यदि मंत्रियों को पहले विभाग बांट दिए जाएंगे और उनके पास कार्यालय नहीं होगा तो वह पदभार कैसे स्वीकार करेंगे। इसलिए सबसे पहले मंत्रियों को मंत्रालय में कार्यालय आवंटित किए जाएंगे। केसरकर ने कहा कि हर मंत्री अपने पंसद के अनुसार मंत्रालय में कार्यालय मांगता है। इस कारण कई बार उनकी पंसद के अनुसार कार्यालय देने में थोड़ा समय लगता है। 

पर्यटन विभाग पर केसरकर की नजर

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद केसरकर की नजर पर्यटन विभाग पर लगी नजर आ रही है। मीडिया से बातचीत के दौरान केसरकर ने  राज्य के पूर्व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आदित्य ने ढाई सालों में कितना काम किया है यह सभी के सामने है। लेकिन नए पर्यटन मंत्री अगले ढाई सालों में जो काम करेंगे यदि उनमें और आदित्य ठाकरे के काम में फर्क नजर आया तो आदित्य ठाकरे के पास महाराष्ट्र में घुमने का अधिकार नहीं होगा। केसरकर ने कहा कि मुझे राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने 35 साल पहले एमटीडीसी का निदेशक बनाया था। उस समय के पर्यटन सचिव ने मुझसे कहा था कि आपके जैसा व्यक्ति पर्यटन विभाग का मंत्री बनना चाहिए। मुझे आपके अधीन काम करना अच्छा लगेगा। 

Created On :   11 Aug 2022 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story