आवास राशि खाते में डालने सीएमओ व बाबू मांग रहे रुपए, एसडीएम से जांच कर कार्रवाई के निर्देश 

CMO and Babu are asking for money to put the housing amount in the account,
आवास राशि खाते में डालने सीएमओ व बाबू मांग रहे रुपए, एसडीएम से जांच कर कार्रवाई के निर्देश 
जनसुनवाई में शिकायत आवास राशि खाते में डालने सीएमओ व बाबू मांग रहे रुपए, एसडीएम से जांच कर कार्रवाई के निर्देश 

डिजिटल डेस्क,शहडोल। कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिले के दूरदराज से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनीं तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में नगर पंचायत परिषद जयसिंहनगर निवासी बटन बाई पिता बसंता कोल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुआ था। लेकिन सीएमओ एवं बाबू द्वारा खाते में योजना की राशि डालने पैसों की मांग की गई। कर्ज लेकर बाबू को पैसे दिए भी पर और पैसे की मांग कर रहे हैं। योजना की राशि अब तक खाते में नहीं आई। कलेक्टर ने एसडीएम जयसिंहनगर को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

ग्राम भर्री थाना सीधी निवासी विनोद गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत भर्री का सचिव लगभग 11 वर्ष से पदस्थ है तथा उसका निवास स्थान ग्राम भर्री से 20 किलोमीटर दूर जयसिंहनगर में है। माह में एक बार अप-डाउन करना तथा हम गांव के लोगों को गुमराह करके ग्रामसभा से वंचित करते हुए पेंशनधारियों को बुलाकर कोरम पूरा करना, गांव के लोगों से अभद्र व्यवहार करना, शासकीय योजनाओं के लाभ दिलवाने के बदले पैसे मांगना,  शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित करना सहित अन्य गलत काम करके अपने पद का नाजायज दुरुपयोग करता है। जिस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद जयसिंहनगर से प्रकरण की जांच कर सचिव के तबादला करने तथा उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। टिहकी निवासी सुरेंद्र कुमार, धनपुरी के युसूफ खान, कंचनपुर की मीरा सिंह, असवारी के केसरी लल्लूराम आदि ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाईं।

कमिश्नर कार्यालय में जनसुनवाई

कमिश्नर कार्यालय में उपायुक्त राजस्व मिनीषा पाण्डेय ने लोगों की समस्याएं सुनीं। शहडोल के ग्राम कुदरी में किराए के मकान में रहने वाले दीपक कुमार बघेल ने बताया कि शिकायत के बाद भी त्रुटिपूर्ण बिजली बिल में सुधार व समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्राम चंदनिया पाली जिला उमरिया निवासी किब्रिया उलहक ने बताया कि प्राथमिक शाला पहडिया में पदस्थ उनकी पत्नी ताहिरा बेगम की 16 जुलाई 2021 को आकस्मिक मृत्यु के बाद उनके पुत्र को अभी तक अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिली है। उपायुक्त राजस्व ने प्रकरण की जांच कर कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त उमरिया को प्रेषित किया।
 

Created On :   28 Dec 2022 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story