सीएमओ ने नगर की दुकानों का किया निरीक्षण, मास्क लगाने दी समझाईश

CMO inspected the shops of the city, allowed to apply masks
सीएमओ ने नगर की दुकानों का किया निरीक्षण, मास्क लगाने दी समझाईश
पन्ना सीएमओ ने नगर की दुकानों का किया निरीक्षण, मास्क लगाने दी समझाईश

डिजिटल डेस्क पन्ना। कोरोना वायरस की तीसरी लहर अपने पैर पसार रही है और तेजी के साथ लोगों को संक्रमित कर रही है जिसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा रुको टोको अभियान जारी किया गया है इसी कड़ी में आज दिनांक 22 जनवरी को अमानगंज मुख्य नगरपालिका अधिकारी एस.एस. तिवारी द्वारा रोकोटोको अभियान के तहत नगर में भ्रमण करते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जाकर व्यापारियों को समझाइश दी कि जो व्यक्ति मास्क नहीं लगाए हैं। उस ग्राहक को सामान नहीं देना है साथ ही सभी दुकानदार अपना मास्क लगाकर रखें। श्री तिवारी एवं नगर परिषद की टीम द्वारा मास्क भी वितरण किए वहीं लापरवाह व्यापारियों पर चालानी कार्यवाही कर राजस्व समन शुल्क वसूला। इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमानगंज एस.एस. तिवारी, उपयंत्री इलियास खान, स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रभाशंकर उपाध्याय, लेखापाल संतोष पाल सिंह, धनीराम जाटव, दीपक सुहाने, दिलीप रावत, धर्मेन्द्र दुबे, भरत चौरसिया, भूपेंद्र लखेरा, जोहेव खान सहित नगर परिषद की पूरी टीम उपस्थित रही। 

Created On :   24 Jan 2022 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story