- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सीएमओ ने कहा पहले भी दिए हैं...
सीएमओ ने कहा पहले भी दिए हैं नोटिस,अब की जाएगी ठोस कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,शहडोल। बसस्टैंड में बसों की मनमानी पार्किंग लगातार जारी है। स्थिति यह है कि परिसर अघोषित गैराज बन गया है। इससे सफाई के साथ ही यात्री सुविधाओं पर असर पड़ रहा है। यात्रियों के पीने के पानी से बसों की धुलाई हो रही है। बसों की मरम्मत से लेकर दूसरे कार्य भी यहीं पर हो रहे हैं। नगर पालिका सीएमओ के अनुसार बसों को निर्धारित समय के बाद परिसर में खड़ी नहीं करने को लेकर नोटिस जारी कर चुके हैं, अब ठोस कार्रवाई की तैयारी है।
बस स्टैंड में ऐसे बढ़ जाती है यात्रियों की परेशानी-
यात्रियों ने बताया कि बस स्टैंड में बसों के मनमाने पार्किंग से कई बार यात्रियों को यह नहीं पता चलता है कि कौन सी बस रवाना होनी है और कौन सी खड़ी रहेगी। ऐसे में लोगों की बस छूट जाती है और विवश होकर आधा व कई बार एक घंटे तक इंतजार के बाद अगली बस से गंतव्य के लिए रवाना होना पड़ता है। यात्रियों को बस स्टैंड में छोडऩे के लिए चार पहिया वाहन से आने वाले परिजनों को भी वाहन खड़ा करने के लिए जगह नहीं मिलती है। बस स्टैंड में कई बसें दिनभर खड़ी रहती है।
यह है नियम-
बस स्टैंड में बसों को खड़ी करने के लिए नियम है कि यात्री लेने के लिए आने के दौरान निर्धारित समय से आधा घंटा पहले ही खड़ी की जा सकती है और यात्री उतारने के बाद 20 मिनट। इसके बाद बसों को परिसर में खड़ी नहीं करना है।
-बस स्टैंड में बसों को खड़ा करने के लिए नियम बने हैं तो इसका पालन भी जरुरी है। तभी बस स्टैंड में यात्री सुविधाएं बेहतर हो पाएगी। अमित तिवारी सीएमओ
Created On :   6 Dec 2022 7:31 PM IST