सीएम के निर्देश - निसर्ग तूफान से नुकसान का दो दिन में दें पंचनामा, 6 लोगों की हुई मौत- 16 जख्मी

CMs instructions - Panchnama provide on damage within two days due to Nisarga
सीएम के निर्देश - निसर्ग तूफान से नुकसान का दो दिन में दें पंचनामा, 6 लोगों की हुई मौत- 16 जख्मी
सीएम के निर्देश - निसर्ग तूफान से नुकसान का दो दिन में दें पंचनामा, 6 लोगों की हुई मौत- 16 जख्मी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण हुए नुकसान का पंचनामा दो दिन में देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचनामा जल्दी मिलने से किसानों और प्रभावित गांवों को तत्काल मदद दी जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रायगड में तूफान प्रभावित घरों और भोजन बनाने के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने वाले घरों में तत्काल अनाज पहुंचाया जाए। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण हुए नुकसान की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की। बैठक में पालघर, ठाणे, सिंधुदुर्ग, मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, नाशिक अहमदनगर के जिलाधिकारी और कोंकण के विभागीय आयुक्त मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नुकसान भरपाई देते समय नागरिकों को विश्वास में लिया जाए।

Created On :   4 Jun 2020 3:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story