- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रिश्वत में 2 लाख रुपए और 2 साड़ी...
रिश्वत में 2 लाख रुपए और 2 साड़ी लेते सहकारिता विभाग का अधिकारी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। घूस के तौर पर दो लाख रुपए नकद और दो साड़ी लेने के आरोप में सहकारिता विभाग के एक 57 वर्षीय अधिकारी और उसके बेटे को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने सोसायटी के सिंकिंग फंड के इस्तेमाल की इजाजत देने के ऐवज में यह रकम मांगी थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को दोनों आरोपियों को जाल बिछाकर दबोचा। गिरफ्तार मुख्य आरोपी का नाम भरत काकड जबकि उसके बेटे का नाम सचिन काकड है। काकड कांदिवली के ठाकुर कांप्लेक्स में स्थित उपनिबंधक सहकारिता संस्था में तैनात है। मालाड इलाके में स्थित रोलेक्स अपार्टमेंट को-आपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के चेयरमैन ने काकड से सोसायटी के सिंकिंग फंड का इस्तेमाल इसके मरम्मत के लिए करने की इजाजत देने के लिए संपर्क किया। इसके बाद काकड ने मंजूरी देने के लिए दो लाख रुपए की घूस मांगी।
शिकायतकर्ता ने घूस नहीं दी तो काकड ने सेक्रेटरी को डिफॉल्टर घोषित कर कमेटी बर्खास्त करने की नोटिस दे दी। सेक्रेटरी ने फिर काकड से संपर्क किया तो इस बार उसने दो लाख रुपए के साथ घूस के तौर पर दो साड़ियों की भी मांग की। सेक्रेटरी ने एसीबी से इसकी लिखित शिकायत कर दी। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया। आरोपी ने शिकायतकर्ता को घूस की रकम और दो साड़ियों के साथ अपने निजी कार्यालय में बुलाया। जैसे ही भरत ने दो लाख रुपए नकद और उसके बेटे सचिन ने 7 हजार 595 रुपए कीमत की दो साड़ियां घूस के रुप में स्वीकार की दोनों को दबोच लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
Created On :   30 Nov 2020 10:29 PM IST