वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन में रिर्जव हो कोच, दायर हुई जनहित याचिका 

Coach should be reserved for senior citizens in Mumbais local train Public interest litigation filed in the High Court
वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन में रिर्जव हो कोच, दायर हुई जनहित याचिका 
हाईकोर्ट वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन में रिर्जव हो कोच, दायर हुई जनहित याचिका 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकल ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग कोच उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है जैसे दिव्यांगो व कैंसर के मरीजों के लिए ट्रेन में अलग कोच दी गई है उसी तरह वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी कोच आरक्षित किया जाए। बांद्रा से चर्चगेट के बीच रोजोना सफर करने वाले 66 वर्षीय के पी पुरुषोत्तम नायर ने इस मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में नायर ने कहा है कि उन्होंने अपनी मांग को लेकर रेलवे को पत्र लिखा था लेकिन रेलवे ने जवाब में कहा है कि लोकल ट्रेनों में होनेवाली भारी भीड़ के चलते वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग कोच उपलब्ध कराने से जुड़ी मांग न्यायसंगत नहीं है।इसलिए पेश से वकील व हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त हुए पुरुषोत्तम नायर ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि लोकल ट्रेन से हर रोज 50 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिक सफर करते है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए जो सीटे आरक्षित रखी गई है पीक आवर पर उस पर दूसरे यात्री कब्जा किए रहते हैं। कई बार तो वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन में घुसना मुश्किल हो जाता है। इससे वरिष्ठ नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
 

Created On :   1 Dec 2022 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story