बिना कागजात के बिलासपुर पहुंचा दिया कोयला - एसईसीएल में कोयले की हेराफेरी

Coal delivered to Bilaspur without papers - rigging of coal in SECL
बिना कागजात के बिलासपुर पहुंचा दिया कोयला - एसईसीएल में कोयले की हेराफेरी
बिना कागजात के बिलासपुर पहुंचा दिया कोयला - एसईसीएल में कोयले की हेराफेरी

डिजिटल डेस्क  शहडोल/अनूपपुर । एसईसीएल में सक्रिय कोल सिंडिकेट इतना तगड़ा है कि लॉकडाउन में भी वह हेराफेरी का कोयला बिना कागजात 190 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर तक पहुंचाता रहा। आश्चर्य यह कि इस बीच मप्र के पांच थाना व चौकी तथा छत्तीसगढ़ के करीब 6 थाना व चौकी पड़ते हैं। इसके अलावा राज्य सीमा पर अंतरराज्यीय जांच नाका भी है लेकिन इन सबको कोल सिंडिकेट चतुराई से पार कर गया। मप्र के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए भी यह गहन जांच का विषय है कि लॉकडाउन व कोरोना कफ्र्यू के दौरान यह सब कैसे संभव हो गया। 29 मई को नंबरों की अदला-बदली कर हेरफेरी कर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ले जाए जा रहे कोयले को ले जाने वाले ट्रेलर चालक राजकुमार सहित विभिन्न लोगों से अब तक हुई पूछताछ के बाद यह तथ्य सामने आया है कि सिंडिकेट में शामिल लोग ट्रेलर के चचाई पहुंचने के पहले ही एसईसीएल में पंजीकृत वाहन क्रमांक का स्टीकर हटा कर आगे उसी नंबर पर गाड़ी दौड़ाते थे, जिस नंबर के कागजात होते थे। दुर्भाग्य से मुखबिर की सूचना के बाद धनपुरी ओसीएम से चोरी का कोयला ले जा रहा ट्रेलर चचाई पहुंचने के पहले ही देवहरा पुलिस चौकी्र/सहायता केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। यदि ये देवहरा क्रॉस कर जाते तो न टे्रेलर पकड़ा जाता न ही जीपीएस पर रूट डायवर्ट करने वाली पिकअप और उसका चालक ही पकड़ में आता।
दस्तावेजों की कहीं जांच नहीं 
 धनपुरी ओसीएम से बिलासपुर के बीच की दूरी लगभग 190 किलोमीटर है। धनपुरी, चचाई, अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर चौकी सहित अंतरराज्यीय जांच नाका भी मप्र-छग सीमा पर है। बॉर्डर पर लॉकडाउन के दौरान दोनों राज्यों के जांच नाके भी थे। इसके अलावा रास्ते में गौरेला, पेंड्रा, रतनपुर तथा बिलासपुर आदि थाना व चौकी भी पड़ते हैं। ट्रेलर चालक से पूछताछ में जो सामने आया वह यह बताने काफी है कि उक्त थानों, चौकी व जांच नाकों पर लॉकडाउन के दौरान शायद ही कागजात जांचे गए हों। चचाई पुलिस के अनुसार पकड़ाए ट्रेलर के चालक राजकुमार के पास ऐसे कोई कागजात नहीं मिले जिससे यह पता चल सके कि कोयला बिलासपुर में कहां और किसके पास जा रहा था। चालक ने बताया कि उसे ट्रांसपोर्टर के धनपुरी कोयला खदान पर तैनात प्रबंधक संजय मिश्रा ने ट्रेलर बिलासपुर तक ले जाने कहा था।
इनका कहना है
मैं कल ही इस केस से संबंधित डायरी बुलवाकर उसका परीक्षण करता हूं। मामले से जुड़े सभी तथ्यों का परीक्षण भी कराया जाएगा। 
-जी जनार्दन, एडीजी शहडोल जोन
 

Created On :   26 Jun 2021 10:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story