- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अनमोल पोर्टल में 50 प्रतिशत से कम...
अनमोल पोर्टल में 50 प्रतिशत से कम इंट्री पर कलेक्टर ने दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, शहडोल। अति कुपोषित बच्चों की जानकारी संख्या के विरुद्ध अनमोल पोर्टल में 50 प्रतिशत से कम एंट्री होने पर सुपरवाइजर तिखवा, खन्नौधी एवं रसमोहनी के विरुद्ध नोटिस जारी के निर्देश कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को दिए है। बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र में कोई भी बेड खाली नहीं होना चाहिए और समय-समय पर बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराएं। सभी बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करा कर उनकी मॉनिटरिंग करें तथा माहवार रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर कार्यालय में भी भिजवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2022-23 की लक्ष्य उपलब्धि की भी समीक्षा कर ज्यादा प्रगति लाने के निर्देश दिए। पोर्टल में चिन्हांकित लाडली तथा शिक्षा पोर्टल पर सत्यापित लाडली का अलग-अलग दस्तावेज सत्यापित कर एंट्री कराया जाए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की भी समीक्षा की तथा प्रगति लाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शालिनी तिवारी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मनोज लारोकर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, परियोजना अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू सतवंत कौर हूरा, अधिकार विभाग के एमएस अंसारी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Created On :   19 May 2022 1:43 PM IST