- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- एसडीएम करेंगे चिटफंड कंपनियों की...
एसडीएम करेंगे चिटफंड कंपनियों की जांच,
डिजिटल डेस्क, शहडोल। कलेक्टर नरेश पाल ने जिले में कार्यकर रही चिटफंड कंपनियों की जांच करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि चिटफंड कंपनियां जिले में कहां से अनुमति लेकर कार्य कर रही हैं इसकी समुचित जांच कर जांच प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करें। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि सभी नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वे अभियान चलाया जाएगा। इसकी समुचित तैयारियां करे साथ ही नगरीय क्षेत्रों के निवासियों को पट्टे वितरण करने की सभी तैयारियां पूर्ण करें। कलेक्टर ने उक्त निर्देश राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए।
धान परिवहन में तेजी लाएं
बैठक में धान उपार्जन एवं परिवहन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि धान परिवहन में गति लाएं तथा किसानों को धान उपार्जन की राशि का वितरण प्राथमिकता के साथ करें। विदित हो कि दैनिक भास्कर ने उपार्जन के बाद परिवहन में लेटलतीफी का मामला प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने परिवहन में तेजी जाने के निर्देश दिए।
सौभाग्य योजना में प्रगति लाएं
बैठक में सौभाग्य योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत पात्र सभी परिवारों को बिजली कनेक्शन मुहैया कराएं। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तहसील स्तर पर बैठकें लेकर सौभाग्य योजना के प्रगति की समीक्षा करें। योजना के अंतर्गत कोई भी पात्र परिवार बिजली कनेक्शन से वंचित नहीं रहना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में सौभाग्य योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाए।
गैस कनेक्शन में गति नहीं
उज्जवला योजना की समीक्षा करते हुए खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उज्जवला योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप चिन्हित परिवारों को उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन मुहैया कराएं। अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अनुभाग स्तर पर खाद्य निरीक्षकों और गैस एजेसियों के प्रबंधकों की बैठक लेकर उज्जवला योजना के प्रगति की समीक्षा करें।
Created On :   21 Jan 2018 5:10 PM IST