वर्षों से फरार वांछित 8 आरोपियों समेत 16 गिरफ्तार

Combing Operation Special Campaign: 16 arrested including 8 wanted absconding for years
वर्षों से फरार वांछित 8 आरोपियों समेत 16 गिरफ्तार
कोम्बिंग ऑपरेशन विशेष मुहिम वर्षों से फरार वांछित 8 आरोपियों समेत 16 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, वाशिम. समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे और कानून का राज्य अबाधित रहे, इस हेतु वाशिम जिला पुलिस दल की ओरसे सतर्क रहकर लगातार कानूनी कार्रवाई की जाती है । इसके लिए समय-समय पर कोम्बिंग आपरेशन जैसी विशेष मुहिम चलाकर कानून का उल्लंघन करनेवालों के विरोध में कार्रवाई की जा रही है । इस कारण कानून का ड़र निर्माण होकर समाज में शांति प्रस्थापित होती है । इसी पृष्ठभूमि पर जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के आदेश व मार्गदर्शन में विशेष कोम्बिंग आपरेशन चलाकर जिले के विविध पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दर्ज रहनेवाले अपराधों के 5 वर्ष से अधिक समयावधि से वांछित / फरार 8 आरोपियों समेत 16 आरोपियांे को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है । इनमंे 2 वर्ष से फरार / वांछित आरोपियों की तादाद 8, 5 वर्ष से फरार / वांछित आरोपियों की तादाद 4, 6 वर्ष, 10 वर्ष, 12 वर्ष और 16 वर्षो से वांछित / फरार आरोपियों की तादाद प्रत्येकी 1 है । जिले की वाशिम, मंगरुलपीर और कारंजा उपविभाग के प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कोम्बिंग आपरेशन चलाया जा रहा है और इस दौरान वांछित आरोपी, निगरानी बदमाश, शस्त्र अधिनियम कार्रवाईयों के साथही अवैध धंधों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है । 13 मार्च 2023 से शुरु की गई यह विशेष कोम्बिंग आपरेशन मुहिम 21 मार्च 2023 तक शुरु रहेंगी और आगे भी अपराध नियंत्रण व प्रतिबंधक कार्रवाई के लिए आगामी त्योहार-उत्सव को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की मुहीम चलाई जाएंगी । कोम्बिंग आपरेशन में जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन तथा सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, अपराध शाखा वाशिम व पथक के साथही सभी पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारी व पुलिस अंमलदारों का समावेश है ।
 

Created On :   19 March 2023 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story