कंगना रनौत के ट्वीट को लेकर 9 मार्च को होगी सुनवाई, किसानों के खिलाफ टिप्पणी का आरोप 

Comments against farmers : Hearing on Kangana Ranauts tweet to be held on March 9
कंगना रनौत के ट्वीट को लेकर 9 मार्च को होगी सुनवाई, किसानों के खिलाफ टिप्पणी का आरोप 
कंगना रनौत के ट्वीट को लेकर 9 मार्च को होगी सुनवाई, किसानों के खिलाफ टिप्पणी का आरोप 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने कहा है कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट को निलंबित करने अथवा बंद करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर 9 मार्च 2021 को सुनवाई की जाएगी। हालांकि याचिकाकर्ता ने कोर्ट को रनौत का वह ट्विट दिखाया जिसमें कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को रनौत ने आंतकवादी बताया है और अदालत से याचिका पर तत्काल सुनवाई करने का आग्रह किया गया। किंतु कोर्ट ने कहा कि याचिका पर सुनवाई 9 मार्च को की जाएगी। पेशे से वकील अली कासिफ खान देशमुख ने इस सिलसिले में कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में रनौत के ट्विटर अकाउंट को बंद करने की मांग की गई है। मंगलवार को न्यायमूर्ति एसएस शिंदे व न्यायमूर्ति मनीष पीटले की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई करने का आग्रह किया गया। लेकिन खंडपीठ ने कहा कि हम 9 मार्च को इस याचिका पर सुनवाई करेंगे। याचिका में दावा किया गया है कि रनौत के ट्विट विभिन्न धर्मो के बीच नफरत फैला रहे हैं। इसलिए रनौत के ट्विटर अकाउंट को बंद करने का निर्देश दिया जाए। पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने याचिका का विरोध किया था। 

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने यवतमाल में बच्चों को पोलियो डोज के बदले सैनिटाइजर पिलाने की घटना में दोषियों के खिलाफ अब तक मामला दर्ज नहीं किए जाने पर राज्य सरकार पर हमला बोला है। 

Created On :   9 Feb 2021 3:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story