- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 'देश के विकास में मजदूर की ईमानदारी...
'देश के विकास में मजदूर की ईमानदारी भ्रष्ट अफसरों से ज्यादा बेहतर'
डिजिटल डेस्क शहडोल । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं, उन्होने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जो विचार दिये विश्व के किसी भी विद्वान ने उनके विचारों का विरोध नहीं किया। महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, अस्तेय, ब्रम्हचर्य और स्वच्छता के विचारों ने विश्व को एक नई दिशा दी है। आज संसार को महात्मा गांधी के विचारों को अंगीकार कर इन्हें आत्मसात करने की आवश्यकता है। एक मजदूर ईमानदारी से मजदूरी कर देश के विकास में अति महत्वपूर्ण योगदान करता है, वहीं एक भ्रष्ट कलेक्टर, कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक देश का विकास अवरूद्ध करता है। यह बात शहडोल संभाग के कमिश्नर बी.एम.शर्मा ने बुढ़ार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ढोलकू में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही।
उन्होने कहा है कि व्यक्ति चाहे जितने भी उच्च पदों पर आसीन हों, धनवान हों, अगर वह अपने कार्य के प्रति निष्ठावान, ईमानदार और कत्र्तव्यनिष्ठ नहीं है तो समाज और देश के लिये उसकी उपयोगिता नगण्य है। उन्होने कहा कि आज समाज को अच्छे इंसानों की जरूरत है। शहडोल जिले की ग्राम पंचायत ढोलकू में जमुना नदी के किनारे समाज सेवी दिनेश शर्मा के सौजन्य से बनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मंदिर लोगों को सदियों तक कत्र्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और कार्य के प्रति समर्पित होकर कार्य करने के लिये प्रेरित करता रहेगा। कमिश्नर ने ग्राम पंचायत ढोलकू में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मंदिर बनाये जाने पर ग्रामीणों को शुभकामनायें प्रेषित की। विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने कहा कि गांवों में आज भी नशे की प्रवृत्ति है, नशामुक्ति के लिये लोगों को प्रेरित करने की आवश्यकता है। डॉ.मुकेश तिवारी कुलपति शंभूनाथ विश्वविद्यालय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सम्पूर्ण दर्शन त्याग और ईमानदारी पर केन्द्रित हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। युवा पीढ़ी तक इस महामानव के जीवन का संदेश पहुंचना चाहिए। डॉ.भरतशरण सिंह ने कहा कि हमारे भारत वर्ष की संस्कृति उद्दात संस्कृति है इसमें भाईचारा, बंधुता का समावेश है। उन्होने कहा कि हमारी इस संस्कृति को और अधिक परिपक्व बनाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया। समारोह के पहले अतिथिों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की गई। समारोह में अध्यक्ष जनपद पंचायत बुढ़ार लल्लन सिंह एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Created On :   3 Oct 2017 1:03 PM IST